दिल्ली: नमकीन और ग्लास लाने से किया इंकार तो कर दिया 14 साल के नाबालिग का क़त्ल
राजधानी दिल्ली के साउथ ईस्ट इलाके के कालिन्दी कुंज में 14 साल के बच्चे के कत्ल का मामला सामने आया है. परिवार का आरोप है कि बच्चे से कुछ लोगों ने नमकीन और ग्लास मंगवाने के लिए कहा था लेकिन कब बच्चे ने मना तो उसकी हत्या कर दी.
![दिल्ली: नमकीन और ग्लास लाने से किया इंकार तो कर दिया 14 साल के नाबालिग का क़त्ल Delhi: Refused to bring snacks and glass, refused to kill a 14-year-old minor ann दिल्ली: नमकीन और ग्लास लाने से किया इंकार तो कर दिया 14 साल के नाबालिग का क़त्ल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/25181344/killer.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के कालन्दी कुंज इलाके में एक 14 साल नाबालिग का क़त्ल कर दिया गया है. परिवार का आरोप पास के ही रहने वाले कुछ लोगों ने हत्या की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार कर लिया है.
राजधानी दिल्ली के साउथ ईस्ट इलाके के कालिन्दी कुंज में 14 साल के बच्चे के कत्ल का मामला सामने आया है. परिवार का आरोप है कि बच्चे से कुछ लोगों ने नमकीन और ग्लास मंगवाने के लिए कहा था लेकिन कब बच्चे ने मना तो उसकी हत्या कर दी.
वारदात 4 नवंबर शाम 5 बजे के करीब की है...परिवार का कहना है 14 साल का नाबालिग घर से अपने पिता के पास उनके काम में हाथ बटाने गया था. 4-5 लोगों ने उससे नमकीन और ग्लास लाने के लिए कहा जब बच्चे ने मना किया तो उसे पीटा और उस पर चाकुओं से कई वार कर दिए.
बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. क़त्ल के इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी शादाब को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)