Delhi Covid Cases Decline: दिल्ली में बीते कई दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटो में दिल्ली में कोरोना के 7 हजार 498 मामले सामने आए हैं. इसी मामले में मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में कोविड मामलों के बारे में कहा है कि कोविड की स्थिति नियंत्रण में है. आज दिल्ली में 5,000 से भी कम मामले सामने आएंगे और पॉजिटिविटी दर भी 10% से कम रहेगी. 


वहीं कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) आज एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी. इस बैठक में वीकेंड कर्फ्यू को हटाने और दिल्ली में स्कूलों को एक बार फिर खोलने पर विचार किया जा सकता है. डीडीएमए की इस बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल करेंगे, बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे, जिसमे कोरोना के मामले कम आने को ले कर क्या ढील दी जा सकती है इसपर विस्तार से चर्चा की जाएगी.






बैठक में क्या फैसले लिये जा सकते हैं 


कयास लगाये जा रहे हैं कि डीडीएमए कि इस बैठक में दिल्ली में बच्चों के स्कूल खोलने पर फिर से फैसला लिया जा सकता है. वहीं दुकानों में ऑड इवन, वीकेंड कर्फ्यू हटाने पर भी विचार किये जाने की बात सामने आ रही है. गौरतलब है कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा था कि डीडीएमए की बैठक में स्कूलों को खोलने की सिफारिश होगी. उन्होंने कहा था कि स्कूल को लंबे समय तक बंद करना बच्चों के लिए अच्छा नहीं है, अगर स्कूल नहीं खोले गए तो बच्चों की एक पीढ़ी काफी पीछे छूट जाएगी.


स्कूल खोलने पर फैसला लेने में हम आखिरी देश क्यों


इस मामले पर सिसोदिया ने ट्वीट भी किया था और कहा था कि "डॉ लहरिया व यामिनी अय्यर के नेतृत्व में दिल्ली के बच्चों के अभिभावकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्कूलों को फिर से खोलने के लिए 1600 से अधिक अभिभावकों के हस्ताक्षरों वाला एक ज्ञापन मुझे सौंपा है. हम इस बारे में निर्णय लेने वाले प्रमुख देशों में आखिरी क्यों हैं?"


Delhi Crime: शर्मनाक! 'गैंगरेप' के बाद महिला के काटे बाल, चेहरे पर कालिख पोतकर गलियों में घुमाया


Delhi e-FIR Application: दिल्ली में घर में चोरी होने और सेंधमारी की शिकायत के लिए लांच किया गया ई-एफआईआर एप्प, जानें- सारी डिटेल्स