नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. फरवरी के बाद गुरुवार को सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 261 नए मरीज मिले हैं. कोरोना से एक शख्स की मौत भी हुई है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,915 हो गई है. नए मामले बुधवार को 66,432 लोगों की कोविड-19 के लिए हुई जांच में सामने आए.
ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को संक्रमण का आंकड़ा 6.40 लाख से अधिक हो गया. दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या बुधवार के 1584 से बढ़कर गुरुवार को 1701 हो गई, जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.39 फीसदी हो गई. दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 240 नए मामले आए थे और संक्रमण की दर 0.35 फीसदी थी.
दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को 27,959 लोगों ने टीके लगवाए. टीकाकरण 402 वैक्सीनेशन साइट्स पर किया गया. इनमें से 14,328 टीके वरिष्ठ नागरिकों को लगाए गए. इससे पहले 22 फरवरी को 27,219 लोगों को टीका लगाया गया था. प्राइवेट सेंटर्स पर 63.73 फीसदी जबकि सरकारी सेंटर्स पर 29.48 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ.
इन्हें दी गई वैक्सीन
60 साल से ज्यादा उम्र के- 14,328
45-59 साल के लोग- 2175
फ्रंटलाइन वर्कर्स- 4413
हेल्थ केयर वर्कर्स- 2234
इसके अलावा गुरुवार को 4809 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया.
ये भी पढ़ें: