दिल्ली में कम हो रहे हैं कोरोना के नए केस, 24 घंटे में 12481 मामलों की पुष्टि, संक्रमण दर 17.76 फीसदी पर पहुंची
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 17.76 फीसदी पर पहुंच गया है, जो 14 अप्रैल के बाद सबसे कम है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए राहत की खबर है. कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. दोपहर साढ़े तीन बजे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,481 नए मामले आए हैं, जो 12 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. इसी के साथ संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) गिरकर 17.76 फीसदी हो गई. पिछले 15 दिनों में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट आधा हुआ है. 24 घन्टे में 70,276 टेस्ट की गई.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 347 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार हो गया है. अब तक शहर में 20,010 मरीजों की मौत हुई है.
इस समय 83,809 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से 51,480 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में अब तक 13,48,699 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 12,44,880 लोग ठीक हो चुके हैं.
सोमवार को शहर में कोरोना के 12,651 नए मामले आए थे और 319 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से 273 मरीजों की मौत हुई थी और कोविड-19 के 13,336 नये मामले सामने आये थे. शनिवार को 17364 नए मामले आए थे और 332 मरीजों की मौत हुई थी.
शुक्रवार- 19,085 लोग संक्रमित - 341 मरीजों की मौत
गुरुवार- 19,133 लोग संक्रमित - 335 मरीजों की मौत
बुधवार- 20,960 लोग संक्रमित - 311 मरीजों की मौत
मंगलवार- 19,953 लोग संक्रमित - 338 मरीजों की मौत
सोमवार- 18,043 लोग संक्रमित - 448 मौतें (रिकॉर्ड)
दिल्ली में 17 मई तक लॉकडाउन लागू है. शहर में 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि के कारण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया था. तब शहर में संक्रमण दर करीब 35 फीसदी थी.