नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का प्रकोप अब काबू में आता दिख रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में 131 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते कोरोना की संक्रमण दर अब 0.22 फीसदी पर आ गई है. हालांकि इतनी ही देर में 16 और लोगों ने दम तोड़ दिया. बता दें कि दिल्ली में आज 22 फरवरी के बाद कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं.


पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना के 355 मरीज़ ठीक हुए हैं, जिसके बाद इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या अब 14 लाख 3 हज़ार 205 हो गई है. इसके अलावा मरने वालों का कुल आंकड़ा आज 24,839 तक जा पहुंचा है. फिलहाल शहर में अब 3,226 कोरोना के एक्टिव केस बचे हैं, यानी इतने मरीज़ों का इलाज चल रहा है.


दिल्ली में इन ताज़ा संक्रमण के मामलों के बाद अब कुल केस 14 लाख 31 हज़ार 270 हो गए हैं. शहर में मृत्यु दर 1.74 फीसदी है और कुल संक्रमण दर 7.04 है.


एक दिन में कितने टेस्ट हुए 


दिल्ली में करीब 3 महीने 20 दिनों के बाद कोरोना के इतने कम मामले आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में 59,556 लोगों का कोरोना टेस्ट हुए. इनमें से 47,357 आरटी पीसीआर टेस्ट किए गए और 12,199 रैपिड एंटीजेन टेस्ट हुए. इस संख्या के बाद अब दिल्ली में 2 करोड़ 3 लाख 23 हज़ार 110 कोरोना सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.


Explained: राम मंदिर की जमीन खरीद में चपत, 5 मिनट 5 सेकेंड में 2 करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ की हो गई