दिल्ली में संक्रमण के मामलों में कमी जारी, आज आए कोरोना के 135 नए केस, 7 मरीज़ों की हुई मौत
दिल्ली में घटते मामलों के साथ ही शहर में अब पॉजिटिविटी रेट भी कम होती दिख रही है. आज संक्रमण दर 0.18 फीसदी रही, जबकि शुक्रवार को ये 0.22 फीसदी पर थी.
![दिल्ली में संक्रमण के मामलों में कमी जारी, आज आए कोरोना के 135 नए केस, 7 मरीज़ों की हुई मौत Delhi reports 135 new COVID cases and 7 deaths दिल्ली में संक्रमण के मामलों में कमी जारी, आज आए कोरोना के 135 नए केस, 7 मरीज़ों की हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/17eae6d857aca8874b4c66b479ebfa65_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मामलों में दिल्ली में लगातार गिरावट जारी है. शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के 135 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इतने ही वक्त में यहां 7 और लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में 165 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 14 मरीजों की मौत हो गई थी.
दिल्ली में घटते मामलों के साथ ही शहर में अब पॉजिटिविटी रेट भी कम होती दिख रही है. आज संक्रमण दर 0.18 फीसदी रही, जबकि शुक्रवार को ये 0.22 फीसदी पर थी. बता दें कि 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 201 मरीज़ कोरोना से रिकवर हुए हैं, जिसके बाद संक्रमण को मात देने वालों की कुल तादाद अब 14 लाख 4 हज़ार 889 हो गई है.
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौत के आंकड़ों में भी गिरावट देखी जा रही है. हालांकि अभी तक दिल्ली में कोरोना से 24 हज़ार 907 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. फिलहाल शहर में अब कोरोना के 2 हज़ार 372 कोरोना के एक्टिव केस हैं यानी इतने मरीज़ों का फिलहाल कोरोना का इलाज किया जा रहा है.
🏥Delhi Health Bulletin - 19th June 2021🏥 #DelhiFightsCorona pic.twitter.com/hwPztPiCxz
— CMO Delhi (@CMODelhi) June 19, 2021
गौरतललब है कि गुरुवार को शहर में कोविड-19 के 158 नए मामले सामने आए थे और 10 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं बुधवार को दिल्ली में 212 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी और 25 मरीजों की मौत हुई थी.
गृह मंत्री अमित शाह से दोबारा मिले बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, कयासों का दौर जारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)