(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Corona Updates: दिल्ली में कोरोना के 1354 नए मामले, संक्रमण दर 8 फीसदी के करीब पहुंची
दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण दर (Positivity Rate) बढ़कर 7.64 फीसदी हो गई है. इससे पहले मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 5.97 फीसदी दर्ज की गई थी.
Delhi Corona Cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब साढ़े नौ बजे जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID 19 के 1354 मामलों की पुष्टि हुई है. इसी के साथ संक्रमण दर बढ़कर करीब आठ फीसदी हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 17732 लोगों के टेस्ट किए गए.
इतने ही समय में एक मरीज की जान चली गई और 1486 लोग संक्रमण से उबरे. संक्रमण दर 7.64 फीसदी दर्ज की गई. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल 5853 एक्टिव मामले हैं और 1343 कंटोनमेंट जोन है. बुधवार को सामने आए नए मामलों को मिलाकर कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,88,404 पर पहुंच गई जबकि मृतकों की संख्या 26,177 हो गई है.
दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 1414 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 5.97 फीसदी दर्ज की गई थी. 23,694 सैंपल की जांच की गई थी. दिल्ली में सोमवार को 1076 मामले सामने आए थे. रविवार को 1485, शनिवार को 1520 और शुक्रवार को 1607 मामले आए थे.
क्या बोले सत्येंद्र जैन?
संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अब भी बहुत कम है. पाबंदियों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर बनाए है और मौजूदा स्थिति इतनी गंभीर नहीं है.
जैन ने कहा, ‘‘हमने अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए 10,000 बिस्तर आरक्षित किए हैं, जिनमें से 200 से कम पर ही मरीज भर्ती हैं. यह काफी संतोषजनक तथ्य है. स्थिति अभी इतनी गंभीर नहीं है.’’ इस समय कोविड-19 के 180 मरीज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं.
Punjab Congress: Navjot Sidhu पर कार्रवाई तय, 6 मई को होगी कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक