Delhi Mumbai Covid 19 Cases Update: देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. बढ़ रहे कोरोना मामलों का एक बड़ा हिस्सा देश की राष्ट्रीय राजधानी और आर्थिक राजधानी से है. बढ़ते मामलों के बीच लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 1417 मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 2094 मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 3 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 6146 है.
वहीं अगर मुंबई की बात करें तो आज भी आर्थिक राजधानी में कोरोना के मामले 1000 के पार ही दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटों में मुंबई में 1011 कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं, वहीं आज 70 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. परेशान करने वाली बात ये है कि मुंबई के इन 93 फीसदी मामलों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखे गए हैं. मुंबई में आज कोरोना के चलते 2 मरीजों ने जान गंवाई है. आर्थिक राजधानी मुंबई में एक्टिव मरीजों की संख्या इस वक्त 5852 है. इससे पहले मुंबई में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,201 नये मामले सामने आये थे, जो 30 जून के बाद एक दिन में दर्ज किए गए सर्वाधिक मामले थे.
देश में कोरोना का हाल
वहीं अगर देश की बात करें तो आज भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,754 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,43,14,618 हो गई. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,830 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 47 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,253 हो गई. देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,830 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 647 मरीज स्वस्थ हुए हैं. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.58 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 29 अगस्त को JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की होगी बैठक, मौजूदा राजनीतिक हालात पर होगा मंथन