Covid Cases in Delhi: कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटों में देश की राजधानी में मिले 15 हजार से ज्यादा केस
Delhi Covid 19 Update: दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में दिल्ली में 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
![Covid Cases in Delhi: कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटों में देश की राजधानी में मिले 15 हजार से ज्यादा केस Delhi reports 15097 fresh cases 6 deaths in the last 24 hours Active cases rise to 31498 Covid Cases in Delhi: कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटों में देश की राजधानी में मिले 15 हजार से ज्यादा केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/3aebf24c75117435945023f561c15cd0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में दिल्ली में 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में 15097 केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 6 मरीजों ने संक्रमण के चलते जान गंवाई है.
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट इस वक्त 15.34 प्रतिशत पर है. दिल्ली सरकार ने बढ़ते मामलों के बीच टेस्टिंग भी बढ़ाई है. पिछले 24 घंटे में 98434 टेस्ट किये गये हैं. इससे पहले दिल्ली में जहां 10 हजार से ज्यादा केस आए थे, वहीं मुंबई में 15 हजार से ज्यादा नए केस मिले थे. दिल्ली में बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 8 लोगों की जान गई थी.
अस्पतालों में बेड की स्थिति
अस्पतालों में बेड की स्थिति पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री (Delhi Health Minister) सत्येन्द्र जैन ने कहा कि बुधवार सुबह तक दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में 782 बेड पर ही कोरोना मरीज़ भर्ती थे. उन्होंने कहा कि जो मरीज़ अस्पतालों में भर्ती हैं इसका मतलब ये नहीं कि वो सभी ऑक्सीजन बेड पर ही हैं या वेंटिलेटर पर हैं. कुछ मरीज़ सामान्य बेड पर भी हो सकते हैं. इस वक्त बहुत कम लोग ही हैं जो ऑक्सीजन बेड पर हैं. हालांकि सरकार अस्पतालों में बेड बढ़ाने की तैयारी कर रही है. सत्येन्द्र जैन ने बताया कि हमारी तैयारियां पहले से काफ़ी बेहतर है, पहले अस्पतालों में 9 हज़ार के करीब बेड थे. ये संख्या अब बढ़ाकर करीब 12 हज़ार के आसपास कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- PM Modi की सुरक्षा में चूक को लेकर Navjot Sidhu का तंज- किसान डेढ़ साल से रुके थे, आप 15 मिनट में परेशान हो गए
दिल्ली में अभी ये हैं प्रतिबंध
- वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया.
- शनिवार और रविवार को दिल्ली में कर्फ्यू रहेगा.
- जरूरी और इमरजेंसी जैसी सुविधाएं जारी रहेंगी.
- जरूरी सुविधाओं वाले दफ्तरों को छोड़कर सभी दफ्तर पूरी तरह से बंद.
- प्राइवेट दफ्तर केवल 50% कर्मचारियों की क्षमता से चलेंगे.
- मेट्रो और बसें पूरी क्षमता से चलेंगी, लेकिन बिना मास्क सफर की इजाजत नहीं.
- दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा कोरोना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)