नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर उतार पर है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1575 नए मामले आए और 61 लोगों की मौत हुई है. अब तक 6,01,150 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 5,72,523 ठीक हो चुके हैं और 9,874 लोगों की मौत हुई है. 18,753 मरीजों का इस समय इलाज चल रहा है.
इससे पहले दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 2,463 नये मामले सामने आये थे और 50 मरीजों की जान चली गयी थी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है लेकिन उतार पर अवश्य ही है.
संक्रमण दर में गिरावट आने के बाद सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘‘ मामले घट रहे हैं और एक दिन में मौत की संख्या भी पिछले 40 दिनों में सबसे कम है. स्थिति सुधरी है और हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि इस महामारी की तीसरी लहर उतार पर है. ’’
कोविड-19 टीकाकरण के बारे में उन्होंने कहा कि पहले स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीका दिया जाएगा, उसके बाद बुजुर्गों एवं फिर अन्य को. जैन ने कहा, ‘‘ यदि हमारे पास टीका की उपलब्धता हो तो हम एक सप्ताह में पूरी जनसंख्या को टीका लगा सकते हैं, हमारे पास पूरी तैयारी है. ’’
कोविड-19 के मरीजों को आईसीयू बेडों की जरूरतों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ हम स्थिति की समीक्षा करेंगे. लेकिन, यदि मामले अचानक बढ़ते हैं तो रातों रात आईसीयू बेडों का इंतजाम नहीं किया जा सकता है. हमें पहले प्रवृति को स्थिर करने पर गौर करना होगा. ’’