Delhi Corona Update: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, 8 मरीजों की मौत, 17.83 फीसदी हुई संक्रमण दर
Corona Update: दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 से 8 मरीजों की मौत दर्ज की गई, जो बीते 180 दिनों में इस संक्रामक बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने वाली सबसे अधिक मौतें हैं.
Delhi Corona Update: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid Infection) के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोरोना (COVID-19) से 8 मरीजों की मौत हुई है. संक्रमण दर 18 फीसदी के करीब पहुंच चुकी है. वहीं, बीते 24 घंटे में 2,146 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि संक्रमण दर 17.83 फीसदी है. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या आज (10 अगस्त) को 8205 पहुंच चुकी हैं. ये आंकड़े दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के आधार पर हैं.
बता दें कि दिल्ली में मंगलवार (9 अगस्त ) को कोविड-19 से 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई, जो बीते 180 दिनों में इस संक्रामक बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने वाली सबसे अधिक मौतें हैं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में 15.41 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ इस अवधि में कोविड-19 के 2,495 नए मामले आए थे. दिल्ली हेल्थ विभाग के अनुसार, इससे पहले 13 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में सबसे अधिक 13 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई थी और 2,668 नए मामले आए थे.
COVID-19 | Delhi reports 2,146 new cases and 08 deaths in the past 24 hours. Positivity Rate at 17.83%
— ANI (@ANI) August 10, 2022
Active cases at 8,205 pic.twitter.com/69n11PF2dc
दिल्ली में कोरोना की चपेट में 19,75,540 लोग
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि बुधवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों (Infactive) की कुल संख्या बढ़कर 19,75,540 हो गई. वहीं, 8 और मरीजों की मौत (Death of Petainet) होने से मृतक संख्या बढ़कर 26,351 हो गई. वहीं, दिल्ली (Delhi) के कई अस्पतालों में कोविड-19 (COVID-19) के मरीजों के लिए 9,405 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं, जिनमें से 536 बिस्तर पर ही मरीज हैं.