दिल्ली में कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 13 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के 299 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 2.49% हो गई है. हालांकि कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 12022 लोगों के टेस्ट किए गए और 173 मरीज ठीक हुए. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 814 एक्टिव मामले हैं.
दिल्ली में कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट एक हफ्ते में 0.5 प्रतिशत से बढ़कर 2.70 प्रतिशत हो गई है. मंगलवार को डॉक्टरों ने कहा कि था कि डेली पॉजिटिविटी रेट कम है, लिहाजा 'घबराने वाली स्थिति नहीं' है. हालांकि उन्होंने ऐहतियात न बरतने को लेकर आगाह किया था.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को संक्रमण के 299 नए मामले सामने आए, जो सोमवार को आए 137 मामलों की तुलना में कहीं अधिक हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया गया था. सोमवार को संक्रमण की दर 2.70 प्रतिशत रही थी, जो दो महीने में सबसे अधिक थी. उससे पहले पांच फरवरी को संक्रमण दर 2.87 प्रतिशत रही थी.
बुलेटिन में कहा गया है कि बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 18,66,380 हो गई है. मृतकों की संख्या 26,158 है. दिल्ली में पिछले दिन 12,022 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई.
दूसरी ओर, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 124 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,75,448 हो गई जबकि एक रोगी की मौत होने से मृतकों की कुल तादाद 1,47,821 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 113 मामले सामने आए थे.
विभाग के जारी बयान में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 113 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 77,26,903 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 724 रह गई है.
ये भी पढ़ें - न्यूयॉर्क में फायरिंग के बाद अमेरिका को रास आया भारत का ये सिस्टम, ऐसी ही व्यवस्था लागू करने की हुई मांग