दिल्ली में 5 फीसदी से कम हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 3009 केस की पुष्टि
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4.76 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गई है. कुल 63190 टेस्ट किए गए हैं. इनमें से 3009 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है. दोपहर के करीब तीन बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3009 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. यह 1 अप्रैल के बाद से एक दिन में सबसे कम केस है. 1 अप्रैल को कोरोना के 2790 मामलों की पुष्टि हुई थी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 7288 लोग रिकवर हुए हैं. इतने ही समय में 252 मरीजों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज संक्रमण दर पांच फीसदी से नीचे आ गई. दिल्ली में संक्रमण दर 4.76 फीसदी है. WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 5% से नीचे पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर है.
इस समय में शहर में 35,683 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 13,54,445 लोग ठीक हुए हैं. 22,831 मरीजों की कोरोना से जान गई है.
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 3231 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 233 मरीजों की मौत हुई थी. इससे पहले बुधवार को कोरोना के 3846, मंगलवार को 4482, सोमवार को 4,524, रविवार को 6456, शनिवार को 6,430 और शुक्रवार को 8,506 मामले सामने आए थे.
ब्लैक फंगस ने बढ़ाई चिंता
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कम होते मामलों के बीच ब्लैग फंगस ने चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि अस्पतालों में बुधवार रात तक ब्लैक फंगस के 197 मामले आए थे. उन्होंने बताया कि इनमें वे मरीज भी शामिल हैं जो बाहर से यहां के अस्पतालों में इलाज कराने आए हैं.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में ब्लैक फंगस या म्यूकोरमाइकोसिस के इलाज में इस्तेमाल एम्फोटेरीसिन-बी इंजेक्शन की कमी है. केंद्र से 2000 इंजेक्शन दिल्ली को मिलने की उम्मीद है जिन्हें इन अस्पतालों को दिया जाएग. जैन से डॉक्टरों की सलाह के बिना कोविड-19 मरीजों द्वारा स्ट्रॉयड लेने के प्रति आगाह किया.
उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही खतरनाक है. स्ट्रॉयड लेने से मरीजों की प्रतिरक्षण (इम्यून) क्षमता शून्य हो जाती है. ब्लैक फंगस मिट्टी या घर के अंदर सड़ रहे सामान में पाया जाता है और स्वस्थ व्यक्तियों को प्रभावित नहीं करता, लेकिन क्षीण प्रतिरक्षण क्षमता वालों के इससे संक्रमित होने का अधिक खतरा है.’’
टीएमसी के शोभन देव ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, सीएम ममता बनर्जी लड़ेंगी भवानीपुर से उप-चुनाव