Covid 19 Update Delhi: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 366 नए मामले सामने आए, पॉजिटिविटी रेट 3.95 फीसदी पहुंचा
पिछले 24 घंटों के दौरान 209 मरीज ठीक हुए और एक भी मरीज़ की कोरोना से जान नहीं गई है. राजधानी दिल्ली में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 1072 है. वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.95 फीसदी पर पहुंच गया है.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डर का माहौल पैदा होने लगा है. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 366 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 209 मरीज ठीक हुए और एक भी मरीज़ की कोरोना से जान नहीं गई है. राजधानी दिल्ली में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 1072 है. वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.95 फीसदी पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी में 9275 टेस्ट किए गए. दिल्ली में इस वक्त 685 मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. नए आंकड़े के बाद दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1867572 हो गई है. अब तक राजधानी में 26158 लोगों की कोरोना के चलते जान गई है.
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी में और भी स्कूली छात्रों के शुक्रवार को संक्रमित होने के बाद अभिभावकों में चिंता बढ़ गई. इस बीच, दिल्ली सरकार ने स्कूल प्रशासन को जरूरत पड़ने पर खास हिस्सा या कक्षाओं को बंद करने को कहा है. आंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे के बाद सप्ताहांत पड़ने के चलते दिल्ली में स्कूलों में चार दिनों तक अवकाश है.शहर के दो शीर्ष स्कूलों ने पुष्टि की है कि उनमें से प्रत्येक को अभिभावकों से यह सूचना मिली है कि उनके बच्चों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि स्कूलों या कक्षाओं के जिस हिस्से में कोविड-19 के मामले सामने आयें, उसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाना चाहिए. साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि विशेष परिस्थितियों में समूचे स्कूल को बंद किया जाना चाहिए.
Delhi reports 366 fresh #COVID19 cases, 209 recoveries, and zero deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) April 15, 2022
Active cases 1072 pic.twitter.com/DouO0fCkQu
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की 20 अप्रैल को एक बैठक बुलाई गई है. दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एक शीर्ष निजी स्कूल के कम से कम पांच छात्र और अध्यापक पिछले हफ्ते कोराना वायरस से संक्रमित हो गये, जिससे अभिभावकों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. साथ ही, स्कूलों के फिर से बंद होने की संभावना भी बढ़ गई है. कोविड महामारी के चलते दो साल के अंतराल के बाद ‘ऑफलाइन’ कक्षाएं पूरी तरह से फिर से शुरू होने के कुछ ही हफ्तों के अंदर स्कूलों में संक्रमण के मामले बढ़ने की खबरों ने चिंता बढ़ा दी है. पड़ोसी नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में कोविड के नये मामले आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के निजी स्कूलों में भी संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं.
शिक्षा निदेशालय ने 13 अप्रैल को कोविड पर राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को एक नया परामर्श जारी कर उन्हें निर्देश दिया कि यदि किसी छात्र या अध्यापक के संक्रमित होने की पुष्टि होती है तो पूरे परिसर या खास हिस्से को बंद कर दिया जाए. निदेशालय ने यह भी कहा कि छात्र और अध्यापक मास्क पहनें और आपस में यथासंभव दूरी बनाये रखें. शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड के 325 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत रही.
ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2022: 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, इस तरह से रखी जाएगी पैनी नजर, जानिये इस बार क्या है खास