पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 4266 नए केस, एक दिन में 2754 मरीज ठीक हुए
दिल्ली सरकार के मुताबिक यहां कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 84.93 फीसदी है. शुक्रवार को 60580 टेस्ट किए गए हैं.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 4266 नए मामले सामने आए हैं और 21 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा एक दिन में 2754 मरीजों के ठीक हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. दिल्ली सरकार ने ये जानकारी दी.
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 9 हजार 748 हो गई है. वहीं इस वायरस की वजह से अब तक 4687 लोगों की मौत हो चुकी है. इलाज के बाद कुल 1 लाख 78 हजार 154 मरीज ठीक हुए हैं और एक्टिव केस की संख्या 26 हजार 907 हैं.
दिल्ली सरकार के मुताबिक, मौजूदा समय में यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या 1329 है. शुक्रवार को कुल 60 हजार 580 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 20 लाख 22 हजार 700 टेस्ट किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, यहां कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 84.93 फीसदी है. फिलहाल 14571 लोग होम आइसोलेशन में हैं.
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 4308रिकॉर्ड मामले सामने आए थे. ये अब तक सबसे ज्यादा आंकड़ा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि तेजी से और बड़े पैमाने पर जांच की वजह से नए मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है और यह 10-15 दिनों में स्थिर हो जाएगा.
मूडीज का चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में 11.5 फीसदी गिरावट का अनुमान