Delhi Corona Cases: दिल्ली में 24 घंटे में आए कोरोना संक्रमण के 4482 नए मामले, संक्रमण दर 7 फीसदी से कम
Delhi Coronavirus Cases Today: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 4482 नए मामले आए हैं. शहर में संक्रमण दर 7 फीसदी से नीचे आ गई है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में 4482 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 265 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 9403 मरीज ठीक हुए हैं.
शहर में संक्रमण की दर घटकर 6.89 फीसदी हो गई है. यह 7 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 7 अप्रैल को संक्रमण की दर 6.1 फीसदी थी. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 14,02,873 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, इनमें से 13,29,899 लोग ठीक हो चुके हैं और 22,111 मरीजों की मौत हुई है. इस समय 50,863 मरीजों का इलाज चल रहा है.
सोमवार को 4,524 नए मामले आए थे और 340 मरीजों की मौत हुई थी. रविवार को कोरोना वायरस के 6456 नए मामले आए थे. इससे पहले शनिवार को 6,430, शुक्रवार को 8,506, बृहस्पतिवार को 10,489, बुधवार को 13,287, मंगलवार को 12,481 और सोमवार को 12,651 मामले सामने आए.
कोरोना: आखिर सीएम केजरीवाल क्यों चाहते हैं सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं रद्द हों?