Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 50 से कम नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 45 नए मामलों की पुष्टि हुई है. एक साल से अधिक समय बाद ऐसा हुआ है जब एक दिन में कोरोना के इतने कम मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना से तीन रोगियों की मौत हुई और संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत हो गई है.


शहर में अब तक 14,35,128 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 14,09,417 लाख लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं और 25,018 रोगियों की मौत हुई है. इस समय दिल्ली में 693 मरीजों का इलाज चल रहा है.


रविवार को दिल्ली में संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हुई थी. वहीं शनिवार को 76 और शुक्रवार को 81 नए मामलों की पुष्टि हुई थी.


दिल्ली कोरोना की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित रहा है. इस साल 20 अप्रैल को राजधानी में एक दिन में सबसे अधिक 28,395 नए मामले आए थे और तब संक्रमण दर 36.2 फीसदी थी. तीन मई को सबसे अधिक 448 मरीजों की मौत हुई थी.


नियमों की धज्जियां उड़ाने पर कार्रवाई
दिल्ली में कोरोना नियमों में धीरे-धीरे ढील दी गई है. हालांकि कई जगहों पर अभी भी लोगों की लापरवाही देखने को मिल रही है. इसी के मद्देनजर सोमवार को दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक के लिए जनपथ बाजार को बंद कर दिया.


इससे पहले कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर लाजपत नगर, लक्ष्मी नगर, कमला नगर, सरोजिनी नगर, करोल बाग और सदर बाजार के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया गया था.


PHOTOS: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर