नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 5023 लोग संक्रमित हुए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है. इतने ही समय में 7014 लोग रिकवर हुए हैं.
दिल्ली में अब तक 4,43,552 लोग कोविड 19 से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 3,96,697 लोग ठीक हो चुके हैं. इस समय 39,795 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक 7,060 लोगों की मौत हुई है.
पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अप्रत्याशित रूप से बढ़े हैं. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को एक दिन में रिकॉर्ड 7,745 नये मामले सामने आये थे.
आज ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिये तेजी से परीक्षण कर रही है.
उन्होंने कहा कि दैनिक आधार पर जितने भी मामले सामने आ रहे हैं उनमें से 25 से 30 फीसदी मामले बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों जैसे भीड़ भाड़ वाले स्थानों से आ रहे हैं. जैन ने कहा कि ऐसे भीड़ भाड़ वाले स्थानों में एक व्यक्ति 50 लोगों को संक्रमित कर सकता है.
दिल्ली में पटाखा फोड़ने पर मिल सकती है इतनी सजा, पर्यावरण मंत्री ने दी ये जानकारी