दिल्ली में कोरोना मामलों में बढ़त जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश की राजधानी में 517 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 261 केस रिकवर हुए हैं. पिछले 24 घंटों के भीतर एक भी मरीज की कोरोना के चलते जान नहीं गई है. दिल्ली में इस वक्त 1518 एक्टिव केस हैं, जो 3 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. दिल्ली में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1868550 हो गई है. पॉजिटिविटी रेट बीते दिन के 5.33 फीसदी से घटकर आज 4.21 फीसदी हो गई है
दिल्ली में 964 मरीज होम आइसोलेशन में हैं वहीं पिछले 24 घंटों के भीतर 6446 लोगों की कोरोना की जांच की गई है. इसके साथ ही 37244 लोगों को कोरोना की डोज पिछले 24 घंटों में लगाई गई है. इसमें से 8331 लोगों को पहली डोज, जबकि 17550 लोगों को दूसरी डोज दी गई है.
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 127 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 78,75,845 हो गई, जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 1,47,827 पर स्थिर बनी हुई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक 77,27,372 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जिनमें 107 लोगों को रविवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 646 है.
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 21,6534 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत है. मुंबई में कोरोना वायरस से 55 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या 10,57,843 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 19,562 है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आंकड़े इस प्रकार हैं : संक्रमण के मामले 78,75,845, मृतकों की संख्या 1,47,827, स्वस्थ हो चुके लोग 77,27,372, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 646, जांच किए गए कुल नमूनों की संख्या 7,98,66,301 है.
वहीं, कर्नाटक में कोविड-19 के 54 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 39,46,369 हो गयी है और किसी की मौत न होने से मृतकों की संख्या 40,057 पर बनी हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण के कुल मामलों में से बेंगलुरु शहरी जिले में 49, धारवाड़ में दो और दक्षिण कन्नड़, मैसूरु तथा रायचुर से एक-एक मामला सामने आया. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, 31 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है, जिससे अभी तक स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 39,04,806 हो गयी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,464 है.
इस बीच, तेलंगाना में रविवार को 11 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या 7,91,630 हो गयी है. संक्रमण के कारण रविवार को किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 4,111 पर बनी हुई है. हैदराबाद में संक्रमण के सबसे अधिक नौ मामले सामने आए. उपचाराधीन मरीजों की संख्या 222 है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगे को संजय राउत ने बताया प्रायोजित, कहा- 'प्रधानमंत्री इस पर भी करें मन की बात'
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली के उपहार सिनेमा हॉल में लगी आग, मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां मौजूद, याद आई 1997 की घटना