दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 523 नए मामलों की पुष्टि, सीएम केजरीवाल ने एक्सपर्ट कमेटी के साथ की बैठक
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 523 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है और 50 मरीजों की मौत हुई है और इतने ही समय में 1161 मरीज संक्रमण से उबरे हैं.
![दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 523 नए मामलों की पुष्टि, सीएम केजरीवाल ने एक्सपर्ट कमेटी के साथ की बैठक Delhi reports 523 fresh Coronavirus infections, 50 deaths and 1161 recoveries in the last 24 hours दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 523 नए मामलों की पुष्टि, सीएम केजरीवाल ने एक्सपर्ट कमेटी के साथ की बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/04/68671eba229e952f43db17e0da58c278_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 523 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 50 और लोगों की जान चली गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत रही.
यह लगातार पांचवां दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम दर्ज की गई है. अप्रैल के महीने में दिल्ली में संक्रमण की दर 36 प्रतिशत पर पहुंच गई थी. 20 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 28 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे.
दिल्ली में अब तक 14,28,449 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 13,95,892 मरीज ठीक हुए हैं और 24,497 मरीजों की मौत हुई है. इस समय 8060 मरीजों का इलाज चल रहा है.
सीएम की बैठक
कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर के खतरे के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्सपर्ट कमेटी के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री कार्यालयन ने कहा कि दूसरे देशों के अनुभव बताते हैं कि हमें कोरोना की संभावित तीसरी लहर से सावधान रहते हुए उसके लिए पहले से तैयारियां करनी होंगी. समिति के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई.
पिछले कुछ दिनों के मामले
शहर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 648 मामले सामने आए थे और 86 मरीजों की मौत हुई थी. मंगलवार को कोविड-19 के 623 मामले सामने आए थे और 62 लोगों की मौत हुई थी. बुधवार को संक्रमण के 576 नए मामले सामने आए और 103 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं गुरुवार को 487 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी और 45 मरीजों की मौत हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)