Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में आई कमी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 6430 केस
Delhi Coronavirus News: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में आई कमी पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान से ये ही प्रार्थना है कि जल्द से जल्द कोरोना खत्म हो जाए.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. पिछले 24 घंटे में 6430 नए मामले सामने आए हैं और इस वायरस की वजह से 337 लोगों की मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में इलाज के बाद 11 हजार 592 लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 66 हजार 295 है.
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 13 लाख 87 हजार 411 हो गए हैं. वहीं इलाज के बाद अब तक 12 लाख 99 हजार 872 मरीज ठीक हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 21 हजार 244 हो गया है.
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना केस कम होकर 6500 आए हैं. संक्रमण दर भी घटकर 11 फीसदी हो गई है. भगवान से ये ही प्रार्थना है कि जल्द से जल्द कोरोना खत्म हो जाए.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “कल 500 आईसीयू बेड और तैयार हो गए. दिल्ली में हमने केवल 15 दिनों 1000 आईसीयू बेड्स तैयार कर दिए. हमारे डॉक्टर, इंजीनियर और मजदूरों ने दुनिया में एक मिसाल कायम की है. हम सभी को सलाम करते हैं और कोटि कोटि धन्यवाद करते हैं.”
चिकित्सा जगत के विशेषज्ञों का मानना है कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में मामलों में आई गिरावट का मुख्य कारण लॉकडाउन लागू करना है. दिल्ली के मुख्य सरकारी एवं निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन नए मामलों की संख्या को पिछले कुछ महीनों की तरह 2,000 की संख्या तक लाने में अब भी ‘लंबी दूरी तय करनी’ है.
COVID-19 Vaccination: देश में टीकाकरण का ग्राफ गिरा, आखिर कैसे मिलेगी कोरोना से राहत?