Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 66 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में इलाज के बाद 79 लोग ठीक हुए हैं और एक शख्स की वायरस की वजह से मौत हुई है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोविड बुलेटिन के मुताबिक, एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 657 है. अब तक इलाज के बाद 14 लाख 9 हजार 739 लोग ठीक हुए हैं, वहीं इस वायरस की वजह से दिल्ली में कुल 25 हजार 23 मौतें हुई हैं.


दिल्ली में डेथ रेड 1.74 फीसदी


दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.09 फीसदी है. लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में 1 मरीज की मौत हुई है. यहां कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार पांचवें दिन 0.04 फीसदी रही. रिकवरी दर 98.21 फीसदी हो गई है.


पिछले 24 घंटे में 76 हजार 459 सैंपल की जांच


पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 76 हजार 459 सैंपल का टेस्ट हुआ है. इस तरह से टेस्ट का कुल आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 26 लाख 48 हजार 736 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 52 हजार 223 आरटी-पीसीआऱ टेस्ट और 24 हजार 236 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 418 है.


बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के 77 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी जबकि मंगलवार को 76 नए मामलों के अलावा दो मरीजों की इस महामारी से मौत हुई थी. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 16 फरवरी को संक्रमण के 94 नये मामले सामने आये थे जबकि 27 जनवरी को यह संख्या 96 थी.


गौरतलब है कि दिल्ली में एक समय अप्रैल के महीने में संक्रमण की दर 36 फीसदी तक पहुंच गयी थी, जोकि अब नीचे गिरकर 0.10 फीसदी से भी कम हो गयी है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पिछले शुक्रवार को कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए रंग आधारित प्रतिक्रिया कार्य योजना को पारित किया था. प्राधिकरण ने रंग आधारित चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) पारित की जिसके तहत कोविड-19 हालात की गंभीरता के आधार पर पाबंदियां लगायी जाएंगी.


केंद्र सरकार की सफाई, कहा- बच्चों को UIP के तहत जीवन रक्षक टीके प्राप्त करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की दिशा में किया काम