Delhi COVID 19 Cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के दैनिक आने वाले मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब सात बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 7498 नए मामले आए हैं और 29 मरीजों की मौत हुई है. वहीं इतने ही समय में 11,164 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. इस समय संक्रमण दर 10.59 फीसदी है और 38,315 मरीजों का इलाज शहर में चल रहा है.


कोरोना के कम होते मामलों के बीच गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक होगी. इस बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में वीकेंड कर्फ्यू हटाने और दुकानें खोलने संबंधी सम-विषम योजना को खत्म करने पर फैसला लिया जा सकता है. बैठक के एजेंडे में स्कूलों को फिर से खोलने का मुद्दा भी शामिल है.


क्या खुलेंगे स्कूल?


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को फिर से खोले जाने की वकालत की. उन्होंने बुधवार को कहा कि अगर अभी स्कूल नहीं खोले गए तो बच्चों की एक पीढ़ी पीछे छूट जाएगी. सिसोदिया ने यह टिप्पणी महामारी विज्ञानी और लोक नीति विशेषज्ञ चंद्रकांत लहरिया के नेतृत्व में अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद की. 


सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, "डॉ लहरिया व यामिनी अय्यर के नेतृत्व में दिल्ली के बच्चों के अभिभावकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्कूलों को फिर से खोलने के लिए 1600 से अधिक अभिभावकों के हस्ताक्षरों वाला एक ज्ञापन मुझे सौंपा. हम इस बारे में निर्णय लेने वाले प्रमुख देशों में आखिरी क्यों हैं?" सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी हैं.


उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 50 प्रतिशत की कमी
शहर में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13 जनवरी को 94,160 पहुंचने के बाद महज 12 दिनों के भीतर घटकर आधी रह गयी है. गौरतलब है कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या आधी होने में 21 दिन लगा था. कोविड की तीसरी लहर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13 जनवरी को बढ़कर 94,160 हो गयी थी.


दिल्ली में 13 जनवरी को कोरोना के 28867 मामले आए थे, जो महामारी शुरू होने के बाद से अबतक एक दिन में संक्रमण के आने वाले मामलों की सबसे अधिक संख्या थी. शहर में मंगलवार को 6028, सोमवार को 5760, रविवार को 9197, शनिवार को 11486 और शुक्रवार को 10756 मामले आए थे. 


Republic day परेड में Air Force की झांकी का हिस्सा बनीं भारत की पहली महिला Rafale विमान पायलट, जानें उनके बारे में