राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आती हुई दिख रही है. शुक्रवार को कोरोना के 8 हजार 506 नए मामले सामने आए हैं जबकि 289 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में अब कोरोना का पॉजिटिविटी रेट घटकर 12.40% पर आ गया है. 10 अप्रैल के बाद ऐसा पहली बार है जब इतने कम केस दिल्ली में आए हैं.
हालांकि, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 14 हजार 140 लोग ठीक हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 13 लाख 80 हजार 981 हो गई है. अब तक कुल 12 लाख 88 हजार 280 लोग ठीक हो चुके हैं. यहां पर कोरोना से कुल 20 हजार 907 लोगों की जान जा चुकी है जबकि अभी भी राजधानी में 71 हजार 794 सक्रिय केस हैं.
दिल्ली में खाली हुए अस्पताल में बेड
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शु्क्रवार को कहा कि दिल्ली में आज संक्रमण दर 12 फीसदी है. 22 अप्रैल को ये दर 36 फीसदी थी. पिछले 10 दिनों में दिल्ली में 10 हजार मरीज कम हो गए हैं. यानी कि 10 हजार बेड खाली हो गए हैं. दिल्ली में अब काफी कम लोग बीमार पड़ रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा, 'कोई भी बच्चा खुद को अनाथ न समझे, मैं हूं न. ऐसे परिवार जहां कमाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई, दिल्ली सरकार उनकी मदद करेगी. वैश्विक महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा और अन्य खर्च वहन करेंगे. दिल्ली सरकार कोविड के कारण कमाने वाले सदस्यों को खोने वाले परिवारों की हर तरह से मदद करेगी.'
दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर केजरीवाल ने कहा, 'ICU बेड अभी भी भरे हुए हैं. इसका मतलब गंभीर मरीजों की संख्या अभी कम नहीं हुई है. अभी भी दिल्ली के अस्पतालों में सभी ICU बेड भरे हुए हैं. लगभग 1,200 नए ICU बेड बनकर तैयार हैं, 1-2 दिन में ये शुरू हो जाएंगे. किसी भी हालत में ढिलाई नहीं करनी है, लॉकडाउन का पालन करना है. हम नए ऑक्सीजन बिस्तर तैयार रहे हैं और ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद रहे हैं ताकि जब भी मामले बढ़ें, हमारी ओर से कोई कमी न नजर आए.'
ये भी पढ़ें: भारत में इस साल 85 करोड़ से डोज ज्यादा स्पुतनिक-V वैक्सीन का होगा उत्पादन: RDIF