कोरोना वायरस: दिल्ली में पहली बार एक दिन में आए 8000 से अधिक नए मामले, 85 लोगों की हुई मौत
दिल्ली में 24 घंटे में 8593 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 85 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: त्योहारी मौसम में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को पहली बार हुआ जब 24 घंटे में 8000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए.
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में 8,593 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 85 लोगों की मौत हुई है. इतने ही समय में 7,264 लोग रिकवर हुए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 4,59,975 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 4,10,118 लोग ठीक हो चुके हैं. 7,228 लोगों की मौत हुई है. इस समय 42,629 लोगों का इलाज चल रहा है.
मंगलवार को कोविड-19 के 7830 नए मामले सामने आए थे और 83 लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज ही कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के प्रसार के तीसरे उच्च स्तर (पीक) की अवधि पूर्ववर्ती उच्च स्तर से लंबी है लेकिन यह कुछ दिनों में कम हो सकता है.
जैन ने कहा कि राजधानी दिल्ली में 16 सितम्बर के आसपास जब कोविड-19 संक्रमण का दूसरा उच्च स्तर (पीक) आया था और जब एक दिन में 4000 से अधिक नये मामले सामने आ रहे थे, उस अवधि के दौरान होने वाली जांच की तुलना में दिल्ली सरकार ने प्रतिदिन आधार पर जांच की संख्या में करीब तीन गुना तक बढ़ोतरी की है.
दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली सरकार कोरोना वायरस रोगियों के लिए इलेक्ट्रिक एंबुलेंस सेवा की खातिर एक ऐप लांच कर सकती है. यह जानकारी आज सूत्रों ने दी. उन्होंने कहा कि ये एंबुलेंस ऐसे रोगियों को ले जाएंगे, जिनकी हालत गंभीर नहीं है.
जिन रोगियों में लक्षण नहीं है या जिनमें हल्के लक्षण हैं उन्हें अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि अगर उनके घर में सुविधाएं हैं तो वे गृह क्वॉरंटीन में रहें.
रूस का दावा- वैक्सीन Sputnik V कोरोना वायरस से लोगों की रक्षा करने में 92 प्रतिशत प्रभावी है