(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
करीब डेढ़ महीने बाद Delhi में आए Corona के 1000 से कम केस, 12 मरीजों की मौत
COVID 19 Cases In Delhi: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 977 केस की पुष्टि हुई है. इतने ही समय में 12 मरीजों की संक्रमण से जान चली गई.
Corona Cases In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी जारी है. करीब डेढ़ महीने के अंतराल के बाद आज 1000 से कम नए केस आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब सात बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 977 केस की पुष्टि हुई है. इतने ही समय में 12 मरीजों की संक्रमण से जान चली गई और 1591 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. इस समय शहर में 4812 एक्टिव मरीज हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण दर 1.73 फीसदी दर्ज की गई है. शहर में 29 दिसंबर को 923 केस की पुष्टि हुई थी और इसके अगले दिन 30 दिसंबर को 1313 मामले आए थे.
बता दें कि पिछले साल दिसंबर के महीने में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में नए सिरे से बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ था और 13 जनवरी को सबसे अधिक एक दिन में 28867 केस की पुष्टि हुई थी. इसके बाद मामले घटने शुरू हुए. राजधानी में 14 जनवरी को संक्रमण की दर 30.6 प्रतिशत पहुंच गई थी.
दिल्ली (Delhi) में गुरुवार को 1104 मामले आए थे और 12 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं बुधवार को 1317 और मंगलवार को 1114 मामलों की पुष्टि हुई थी. शहर में अब तक 1849569 केस की पुष्टि हुई है, इनमें से 1818737 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और 26047 मरीजों की मौत हुई है.
Mumbai की लोकल ट्रेनों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी और ‘ब्लैक बॉक्स’, जानें क्या है वजह