दिल्ली में एक दिन में आए रिकॉर्ड 2877 कोरोना केस, कुल मामले करीब 50 हज़ार
दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक 1969 लोगों की जान जा चुकी है. अच्छी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 3,884 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 2,877 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ये संख्या किसी एक दिन में अब तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में सबसे ज्यादा है. इस दौरान कोरोना के चलते 65 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटव मरीज़ों की संख्या अब दिल्ली में 49,979 तक जा पहुंची है.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक 1969 लोगों की जान जा चुकी है. अच्छी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 3,884 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं. कुल मरीज़ों में से 21,341 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. इस वक्त राजधानी में 26669 एक्टिव केस हैं.
पिछले 24 घंटे में 8 हज़ार से ज्यादा टेस्ट हुए पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 8726 टेस्ट किए गए. अभी तक दिल्ली में 3,21,302 नमूनों की जांच की जा चुकी है. दिल्ली में हर 10 लाख लोगों पर 16910 टेस्ट हुए हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के मुताबिक इस वक्त राजधानी में 243 कंटेनमेंट ज़ोन हैं.
ये भी पढ़ें:
भारत-चीन सीमा विवाद पर पीएम मोदी ने कल बुलाई सर्वदलीय बैठक, सोनिया गांधी, शरद पवार भी होंगे शामिल
शहीदों के सम्मान में जन्मदिन नहीं मनाएंगे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं से दो मिनट का मौन रखने का आह्वान