गोवा: मोरजीम बीच पर एसयूवी चलाते पकड़ा गया दिल्ली का निवासी, केस दर्ज
गोवा में लॉकडाउन के दौरान मोरजिम बीच पर एसयूवी चलाने के आरोप में दिल्ली के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पेरनेम पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने टोयोटा प्राडो एसयूवी को भी जब्त कर लिया है.
पणजी. गोवा में लॉकडाउन के दौरान मोरजिम बीच पर एसयूवी चलाने के आरोप में दिल्ली के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पेरनेम पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने आदमी द्वारा चलाई जा रही टोयोटा प्राडो एसयूवी को भी जब्त कर लिया है. पुलिस स्टेशन में दर्ज एक प्राथमिकी के अनुसार, दिल्ली निवासी अशोक वाडिया पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक का अवज्ञा आदेश), 269 (लापरवाही), 279 (रैश ड्राइविंग) और 336 (लुप्तप्राय जीवन) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सोमवार सुबह तक लगाया गया है लॉकडाउन
इंस्पेक्टर जीव्बा दलवी ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि मोरजिम समुद्र तट पर एक कार चल रही है, जिससे अन्य व्यक्तियों की जान खतरे में पड़ सकती है." राज्य में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर गोवा में सोमवार सुबह तक चार दिनों का लॉकडाउन है.
लॉकडाउन बढ़ाने पर कोई फैसला नहीं हुआ
वहीं, गोवा सरकार ने राज्य में जारी लॉकडाउन बढ़ाने का अभी कोई निर्णय नहीं किया है. इसकी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के कार्यालय ने शुक्रवार को दी. सीएमओ ने ट्वीट किया, ‘‘गोवा सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. सोशल मीडिया पर प्रसारित फर्जी खबरों पर विश्वास न करें.’’
मुख्यमंत्री कार्यालय का इशारा एक ट्विटर उपयोगकर्ता के इस दावे की ओर था कि लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ा दिया गया है. गोवा में संक्रमण दर 50 प्रतिशत से अधिक हो जाने के मद्देनजर कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए गुरुवार रात से चार दिन का ‘‘लॉकडाउन’’ लगाया गया था. यह सोमवार सुबह तक जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ेंः
Assembly Elctions: बीजेपी ने की ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग, लगाया ये आरोप
कोरोना संक्रमित लोगों की मदद नहीं कर पा रहे Sonu Sood, कहा- हम फेल हो गए