दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर काला जठेड़ी और गोल्डी बरार के 2 शार्प शूटर को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से करीब 22 राउंड गोलियां चलीं जिसके बाद पुलिस को सफलतापूर्वक दोनों शार्प शूटर्स को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.


गिरफ्तार शूटर्स के नाम परविंदर उर्फ काला और टोनी है. इनके पास से 2 पिस्तौल और एक दर्जन कारतूस भी बरामद हुए. ये दोनों शूटर्स गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया और दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की हत्या के मकसद से आए थे.


 हत्या के एक केस में वांटेड है आरोपी


पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि परमिंदर काला बंगलुरु में हुई हत्या के एक केस में वांटेड है और दिल्ली के लाहौरी गेट में करीब 24.7 लाख रुपए की लूट, बेरी झज्जर हरियाणा में हुई 35 लाख रुपए की लूट, सदर झज्जर में हुई 7 लाख की लूट के मामले में भी फरार चल रहा था.


कुछ दिनों पहले भी दिल्ली पुलिस के हाथ लगी थी बड़ी कामयाबी


बता दें, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुछ दिनों पहले लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग के चार गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया था. ये बदमाश विदेश में बैठे गोल्डी बरार और काला राणा के निर्देशों पर वारदात को अंजाम दे रहे थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने रविवार रात एक ऑपरेशन के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4  शार्प शूटर को धर दबोचा. गिरफ्तार बदमाशों के नाम आकाश, अमित और राहुल और पंकज हैं. इन्होंने 27 जनवरी को अलीपुर थाना इलाके में प्रमोद बजाड़ नाम के शख्स की बेरहमी से हत्या की थी.


यह भी पढ़ें.


जंग से बदतर हुए यूक्रेन के हालात, घरों में कैद होने को मजबूर हुए लोग, खाने-पीने के संकट ने बढ़ाई मुश्किलें


रूस की परमाणु धमकी पर बढ़ा विवाद, अमेरिका ने कहा बेवजह दी धमकी, पुतिन ने कहा- पश्चिमी देशों ने खड़ा किया झूठ का साम्राज्य