बीजेपी को सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुनाई खरी-खरी, बोले- अंकित शर्मा की मौत पर की थी गंदी राजनीति
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर अंकित शर्मा की मौत पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर अंकित शर्मा की मौत पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है. अंकित शर्मा आईबी अधिकारी थे, जिनकी साल 2020 में भड़के दिल्ली दंगों के दौरान हत्या कर दी गई थी. केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, बीजेपी वालों ने अंकित शर्मा की मौत पर गंदी राजनीति की थी और फिर उनके परिवार को लावारिस छोड़ दिया. हमने उनके साथ कोई राजनीति नहीं की, लगातार परिवार के संपर्क में रहे और हर मोड़ पर उनकी मदद करते रहे.
गुरुवार को सीएम केजरीवाल ने अंकित शर्मा के भाई अंकुर शर्मा को सरकारी नौकरी का प्रमाणपत्र सौंपा. सीएमओ ने ट्वीट किया, "दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई अंकुर शर्मा को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने सरकारी नौकरी का प्रमाणपत्र सौंपा. इन्हें दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में तैनात किया गया है.' सीएमओ ने पिछले साल अंकित शर्मा के परिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एक करोड़ रुपये का चेक सौंपे जाने की जानकारी दी थी.
भाजपा वालों ने अंकित शर्मा की मौत पर गंदी राजनीति की थी। और फिर उनके परिवार को लावारिस छोड़ दिया।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 17, 2022
हमने उनके साथ कोई राजनीति नहीं की, लगातार परिवार के संपर्क में रहे और हर मोड़ पर उनकी मदद करते रहे। https://t.co/t2TwzawMNe
केजरीवाल ने कहा कि सरकार भविष्य में भी परिवार की मदद करती रहेगी. उन्होंने ट्वीट किया, 'इंसान की कमी को तो कभी पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन इस सरकारी नौकरी व एक करोड़ रुपये की सहायता राशि से परिवार को बल मिलेगा, भविष्य में भी परिवार की हरसंभव मदद करेंगे.' अंकित शर्मा फरवरी 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगा ग्रस्त चांदबाग इलाके में अपने घर के पास एक नाले में मृत पाए गए थे. दिल्ली सरकार ने मार्च 2021 में अंकुर शर्मा को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें