दिल्ली दंगों की जांच को लेकर कटघरे में दिल्ली पुलिस, कोर्ट ने कहा- आधी अधूरी जांच के आधार पर दायर हो रही चार्जशीट
कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस के कमिश्नर और डीसीपी इन मामलों को गंभीरता से देखें. कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस आधी अधूरी जांच के आधार पर आरोप पत्र दायर कर रही है.
![दिल्ली दंगों की जांच को लेकर कटघरे में दिल्ली पुलिस, कोर्ट ने कहा- आधी अधूरी जांच के आधार पर दायर हो रही चार्जशीट Delhi riots, Court made strong comment, said- charge sheet is being filed on the basis of half-incomplete investigation ann दिल्ली दंगों की जांच को लेकर कटघरे में दिल्ली पुलिस, कोर्ट ने कहा- आधी अधूरी जांच के आधार पर दायर हो रही चार्जशीट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/30/426064f254e1d4b953d23d61955acb1a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सीएए और एनआरसी मुद्दे पर पिछले साल दिल्ली में हुए विरोध प्रदर्शन और दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर एक बार फिर दिल्ली की निचली अदालत कड़कड़डूमा कोर्ट ने सवाल खड़े किए हैं.
कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि कहा कि आधी-अधूरी चार्जशीट दायर करने के बाद पुलिस शायद ही जांच को तार्किक अंत तक ले जाने की परवाह करती है, जिसके कारण कई मामलों में नामजद आरोपी जेलों में बंद रहते हैं.
दिल्ली दंगों मामलों में दिल्ली पुलिस की जांच का स्तर बेहद खराब रहा है. कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस आधी अधूरी जांच के आधार पर आरोप पत्र दायर कर रही है.
जिस मामले में टिप्पणी की उसमें कोर्ट ने कहा कि इस मामले में शिकायतकर्ता एक पुलिस वाला ही है जिसने एसिड से हमले की बात कही थी लेकिन पुलिस ने अपनी जांच में उस एसिड की फॉरेंसिक जांच तक नहीं करवाई.
कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस के कमिश्नर और डीसीपी इन मामलों को गंभीरता से देखें. कई बार होता है कि दिल्ली पुलिस चार्जशीट की पीडीएफ फाइल भेज देती है और दिल्ली पुलिस के वकील को उस चार्ट शीट के बारे में ज्यादा जानकारी तक नहीं होती.
भी पढ़ें-
Harish Rawat के एक बयान ने मचा दी खलबली! पंजाब कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के पद से होना चाहते हैं मुक्त
सिद्धू के सलाहकार मालविंदर ने दिया इस्तीफा, कश्मीर और इंदिरा गांधी पर दिया था विवादित बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)