दिल्ली दंगा: पुलिस ने वकील महमूद प्राचा के दफ्तर में की छापेमारी
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली दंगा मामले में वकील महमूद प्राचा के दफ्तर में छापेमारी की गई है.
नई दिल्ली: दिल्ली दंगा मामले में पुलिस ने वकील महमूद प्राचा के दफ्तर में छापेमारी की है. पुलिस ने बताया कि कोर्ट की तरफ से वारंट जारी किए जाने के बाद छापेमारी की गई है. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान प्राचा काफी चर्चा में आए थे.
दंगों के एक आरोपी ने कोर्ट में बेल के लिए फेक डॉक्यूमेंट लगाए थे. आरोप है कि प्राचा ने फोर्ज एफिडेविट लगाया और दंगो के एक आरोपी मो गलत स्टेटमेंट देने के लिए मजबूर किया. उनपर आरोप है कि प्राचा ने एफिडेविट दूसरे वकील का फॉरवर्ड किया जो 3 साल पहले मर चुका था. इस मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद जांच शुरू की है.
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच झड़पों के बाद उत्तरपूर्वी दिल्ली में 24 फरवरी को हिंसा भड़क उठी थी. कई दिनों तक चली हिंसा की घटना में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई थी. करीब 200 अन्य लोग घायल हुए थे.