दिल्ली दंगों में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पिछले 6 महीने से क्राइम ब्रांच कर रही थी तलाश
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक, इस मामले में एक क्राइम ब्रांच ने सैकड़ों लोगों से पूछताछ की. लेकिन हेलमेट पहने होने के चलते कोई भी शख्स दंगे के वायरल वीडियो में मुस्तकीम सैफी को पहचान नहीं पा रहा था.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने महीनों की तलाश के बाद दिल्ली दंगो में राहुल सोलंकी नाम के शख्स की हत्या के आरोपी मुस्तकिम सैफी को गिरफ्तार कर लिया है. 24 फरवरी को शिव विहार इलाके के राजधानी स्कूल के पास राहुल सोलंकी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. दिल्ली दंगो की जांच के दौरान पुलिस को इस मामले में एक वीडियो हाथ लगा था, जिसमें आरोपी हेलमेट लगाए नजर आ रहा था.
इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन भीड़ में शामिल मुख्य आरोपी की पुलिस पिछले 6 महीनों से तलाश कर रही थी. इस आरोपी की पहचान बताने वाले को पुलिस ने 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की हुई थी.
कैसे लगी थी राहुल सोलंकी को गोली शिव विहार इलाके में एक समुदाय के दंगाइयों ने राहुल सोलंकी को गोली मार दी थी. गोली चलाने वाले की पहचान बताने पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक उस दिन राहुल सोलंकी किसी काम से अपने घर से निकला था. तभी एक समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और तभी भीड़ की तरफ से किसी ने गोली चला दी जो राहुल के सीने पर जा लगी.
राहुल को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. बाद में जब मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई. पुलिस ने एक वीडियो के आधार पर 7 लोगों को गिरफ्तार किया था. लेकिन इस भीड़ में गोली चला रहे मुख्य आरोपी की पुलिस पहचान नहीं कर पा रही थी. इसी के चलते पुलिस ने मुख्य आरोपी की पहचान बताने वाले पर 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी.
सैकड़ों लोगों से पूछताछ और मुखबिर की सूचना के बाद हुई सैफी की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक, इस मामले में एक क्राइम ब्रांच ने सैकड़ों लोगों से पूछताछ की. लेकिन हेलमेट पहने होने के चलते कोई भी शख्स दंगे के वायरल वीडियो में मुस्तकीम सैफी को पहचान नहीं पा रहा था. इस मामले में पुलिस ने 7 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़कड़डूमा अदालत में चार्जशीट भी फाइल कर दी थी.
आखिरकार करीब 6 महीने बाद क्राइम ब्रांच को कामयाबी मिली जब इलाके के ही एक मुखबिर ने पुलिस को बताया कि मुस्तकीम सैफी वह शख्स हो सकता है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने जब इसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो इसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. पुलिस के मुताबिक मुस्तकीम सैफी पेशे से कारपेंटर है. पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, पाक ने माना हिज़्बुल सरगना सैय्यद सलाहुद्दीन है 'ISI का अधिकारी'