दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 2020 में हुए दंगों के भगोड़े आरोपी और हथियार सप्लायर बाबू वसीम को गिरफ्तार कर लिया है. वसीम वही शख्स है जिसने दिल्ली दंगो के मुख्य आरोपी शाहरुख पठान को हथियार सप्लाई किये थे. शाहरुख खान उर्फ पठान का दिल्ली दंगो में दिल्ली पुलिस कर्मी पर पिस्तौल तानने का वीडियो वायरल हुआ था.


इस वीडियो में बेहद बहादुरी का परिचय देते हुए दिल्ली पुलिस कर्मी ने शाहरुख को पीछे भीड़ में वापस भेज दिया था. इसी मामले में शाहरुख को हथियार सप्लाई करने वाले बाबू वसीम को पिछले 2 सालों से दिल्ली पुलिस तलाश कर रही थी. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल और 5 कारतूस बरामद किए थे.


सुनियोजित साजिश थे दिल्ली दंगे-अपने फैसले में हाईकोर्ट


गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने अपने फैसले में टिप्पणी करते हुए कहा था कि फरवरी 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे निश्चित तौर पर अचानक से नहीं हुए थे और इस मामले में अब तक जो वीडियो फुटेज सामने आए हैं उसमें वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों और दंगाइयों का जो आचरण नज़र आया है वह इसी बात को दर्शाता है. सरकार ने कहा कि ये दंगे सरकार के कामकाज को अस्त-व्यस्त करने के साथ-साथ शहर में लोगों के सामान्य जीवन को बाधित करने के लिए सोचे-समझे प्रयास का हिस्सा थे.


जानबूझकर तोड़े गये थे कैमरे


हाई कोर्ट ने कहा था कि अब तक सामने आई वीडियो फुटेज से साफ होता है कि सैकड़ों दंगाइयों ने बेरहमी से पुलिस के एक दल पर लाठियों डंडों और बैट से हमला किया था और उसी दौरान हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई थी. कोर्ट ने इस टिप्पणी करते हुए कहा था कि घटनास्थल के आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरों को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया था और फिर उनको तोड़ा गया था.


विवाद के बीच अनुराधा पौडवाल ने अजान के लिए की लाउडस्पीकर बैन की मांग, बोलीं- लोग शुरू कर देंगे हनुमान चालीसा


बीरभूम हिंसा: TMC भादू शेख की हत्या मामले की जांच करेगी CBI, कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिए निर्देश