नई दिल्लीः राजधानी में फरवरी में हुए दंगो की जांच कर रही स्पेशल सेल को इस घटना में विदेशी फंडिंग के सुराग मिले हैं. स्पेशल सेल ने अदालत में दाखिल स्टेटस रिपोर्ट में यह बड़ा खुलासा किया है. स्पेशल सेल की रिपोर्ट में दंगों के आरोपी खालिद सैफ़ी को लेकर भी दावा किया गया है कि उसने प्रतिबंधित इस्लामिक धर्म प्रचारक ज़ाकिर नाइक से भी मुलाकात की थी.
'मलेशिया जाकर जाकिर नाइक से की मुलाकात'
स्पेशल सेल ने खालिद सैफी को दंगों के आरोप में गिरफ्तार किया था और उसका पासपोर्ट भी जब्त किया था. तफ्तीश में पासपोर्ट की डिटेल्स से पता चला कि खालिद सैफी ने दंगों से पहले भारत से फरार ज़ाकिर नाईक से मुलाक़ात की थी. इसके लिए सैफी मलेशिया गया था.
ये वही खालिद सैफी है जिसने शाहीन बाग में ताहिर हुसैन और उमर खालिद से मुलाकात की थी और कथित तौर पर दंगो की प्लानिंग की थी.
NRI ने की खालिद की फंडिंग!
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी खालिद सैफी को दंगों के लिए सिंगापुर के एनआरआई ने पैसे भेजे थे, जो खालिद के एनजीओ में ट्रांसफर हुआ था. खालिद सैफी मेरठ के अपने रिश्तेदार के साथ एनजीओ चलाता है. उस रिश्तेदार से भी अभी सेल को पूछताछ करनी है.
स्पेशल सेल की स्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में भड़काऊ भाषण देने वाली और दंगों के आरोप में गिरफ्तार इशरत जहां को भी फंड भेजा गया था. ये पैसा उसे उसके ग़ाज़ियाबाद और महाराष्ट्र में रह रहे रिश्तेदारों से मिला था.
दिल्ली दंगों को लेकर हाल ही में चार्जशीट भी दाखिल की गई थी. वहीं दंगों के आरोपी आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ भी एजेंसियों की कार्रवाई जारी है, जिसके तहत ED ने हाल ही में उसके 6 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
ये भी पढ़ें
Parliament's Monsoon session: कोरोना काल में कैसे बुलाया जाए संसद का सत्र, चर्चा शुरू
पीएम के प्रमुख सचिव का सहायक बनकर धोखेबाजी करने वाले शख्स के खिलाफ CBI ने दर्ज किया मामला