Delhi Road Plan: सड़कों का साफ-सुथरा होना व समय-समय पर उनकी मरम्मत होनी जरूरी है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. इसे सुनिश्चित करने के लिए, दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने "एक सप्ताह, एक जोन, एक सड़क" पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत एमसीडी (MCD), एनडीएमसी (NDMC), पीडब्ल्यूडी (PWD) और सड़कों के रखरखाव से संबंधित अन्य सभी एजेंसीज को अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कों के रखरखाव, सफाई और सौंदर्यीकरण का ध्यान रखते हुए प्रत्येक सप्ताह में कम से कम अपने जोन की एक सड़क को बेहतर करने का निर्देश दिया गया है. 


इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "सड़कों को शानदार बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने साप्ताहिक एक्शन प्लान बनाया है. इसके तहत, हर शनिवार, हर एजेंसी (पीडब्ल्यूडी, एमसीडी आदि) अपने हर जोन में अपने अधीन आने वाली एक-एक सड़क को शानदार बनाएगी." 


सड़कों को यूरोपियन स्टाइल का बनाया जा रहा- डिप्टी सीएम


वहीं, इस पहल के बारे में उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के सभी निवासियों को सड़कों पर चलने का शानदार अनुभव देना चाहती है. इसके लिए पीडब्ल्यूडी शहर की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात काम कर रही है और पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों को यूरोपियन स्टाइल का बनाया जा रहा है, लेकिन शहर की सभी सड़कों को साफ-सुथरा, हरा-भरा और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी एजेंसियों को मिलकर काम करने की जरूरत है. उस दिशा में यह पहल दिल्ली की सड़कों को बेहतर और सुंदर बनाने में मददगार साबित होगी.


सभी एजेंसीज मार्केट एसोसिएशन्स और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन्स को इस कार्यक्रम में शामिल करके इस अनूठी पहल में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करेगी. इसपर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारा उद्देश्य इस पहल में आम लोगों को भी शामिल करना है, ताकि लोग अपने आस-पास की सड़कों के साथ-साथ शहर को हरा-भरा, स्वच्छ और सुव्यवस्थित रखने में योगदान दे सकें. 


पहले खराब सड़कों को दी जाएगी प्राथमिकता 


दिल्ली की सड़कों को बेहतर, सुंदर और सुरक्षित बनाने की इस पहल का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए एजेंसियों को अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी सड़कों के लिए वर्क प्लान तैयार करने को कहा गया है. संबंधित अधिकारियों को उन सड़कों को प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है, जो खराब स्थिति में हैं और जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, यह पहल एक लगातार जारी रहने वाली प्रक्रिया होगी जो सड़कों की आवश्यकताओं के अनुसार जारी रहेगी. 


दिए गए ये आदेश


इस कार्यक्रम के तहत एजेंसीज सड़कों (Delhi Roads) को रिपेयर करने, उनका सुदृढ़ीकरण करने, फुटपाथ को बेहतर करने, सड़कों के दोनों ओर पौधे लगाकर ग्रीनरी बढ़ाने, सेंट्रल वर्ज को बेहतर करने, मानकों का ध्यान रखते हुए रोड पेंट और मार्किंग का काम करने, रोड रिफ्लेक्टर, स्ट्रीट लाइट, स्ट्रीट फर्नीचर और लोगों की सुविधाओं से जुड़ी अन्य चीजें जैसे सार्वजानिक शौचालय, वाटर एटीएम स्थापित करने का काम करेगी. साथ ही सभी एजेंसीज को ये सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि केवल सड़कों की मजबूती पर ही ध्यान न दिया जाए बल्कि उसकी खूबसूरती और साफ-सफाई का ध्यान भी रखा जाए. साथ ही सभी एजेंसियों को सरकार को साप्ताहिक प्रोग्रेस रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- 


Delhi News: दिल्ली में 11 जुलाई से वन महोत्सव की शुरूआत, इन नर्सरियों से आप ले सकते हैं फ्री पौधे


IMD Alert For Delhi: बारिश की बूंदों से अब सराबोर होगी दिल्ली, इस तारीख से कम हो जाएगी गर्मी, मौसम विभाग का अनुमान