Delhi Husband Attacked Wife: दिल्ली के रूप नगर थाना क्षेत्र के इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया है. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे बाड़ा हिंदूराव अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. पीड़ित का नाम चंचल है. वो कमला नगर के एक गर्ल्स पीजी में बतौर वार्डन काम करती हैं.
पुलिस के मुताबिक, चंचल ने रिंकू से दूसरी शादी की थी. उनकी शादी को लगभग 5 साल हो चुके हैं. शनिवार (15 अप्रैल) की सुबह रिंकू कमला नगर में चंचल के पीजी पहुंचा. वहीं उसने उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद वो फरार है. रूप नगर थाने में 32 साल के रिंकू के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस रिंकू की तलाश कर रही है.
मामला क्या है?
कमला नगर के ई-24 में एक महिला पीजी हॉस्टल चलता है. चंचल इसमें वार्डन के तौर पर नौकरी कर रही थी. शनिवार की सुबह लगभग 8:30 बजे के करीब चंचल जब ग्राउंड फ्लोर पर गेट पर ही मौजूद थी तो रिंकू वहां पहुंचा. उसने पहले उसके साथ झगड़ा किया और फिर चाकू से उस पर हमला कर दिया.
उसने पत्नी चंचल पर तीन से चार चाकू के वार किए. वो खुद को बचाने के लिए सीढ़ियों के रास्ते ऊपर भागी और फिर वहां से उसने अपने परिवार को फोन किया. दरअसल चंचल का मायका जवाहर नगर में है. घटना के बारे में जानकर चंचल के भाई वहां पहुंचे. वो उसे तुरंत ऑटो में बैठाकर बाड़ा हिंदूराव अस्पताल ले गए. इसके तुरंत बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. इस दौरान चंचल ने पुलिस को बयान दिया कि वो सुबह पीजी हॉस्टल के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी थी तो रिंकू आया और उस पर चाकू से हमला किया.
चंचल के परिवार ने क्या कहा?
पीड़िता चंचल की बहन मीनाक्षी ने बताया कि चंचल और रिंकू की शादी को लगभग 5 साल हुए हैं. चंचल की यह दूसरी शादी थी. दोनों पति-पत्नी गुड़ मंडी में रहते थे. पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी. इसके बाद ही चंचल एक पीजी हॉस्टल में काम करने लगी थी और वहीं रहने लगी थी. जानकारी मिली है कि पिछले तीन-चार दिनों से रिंकू उसे खोज रहा था. उसने मौका पाते ही चंचल पर चाकू से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: लड़की को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू से गोद कर हत्या, दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके की घटना