Arvind Kejriwal: केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई के दौरान हुई बेंजामिन फ्रेंकलिन की चर्चा, कौन है ये शख्स? यहां जानिए
Arvind Kejriwal Bail Plea: दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए गए अरविंद केजरीवाल की जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यंमत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर फिलहाल रोक लग गई है. हालांकि, जब गुरुवार (20 जून) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दी थी तो उस वक्त दुनिया की एक बड़ी शख्सियत के जरिए कही गई एक लाइन का हवाला दिया गया. दरअसल, हम यहां जिस शख्स की बात कर रहे हैं वो हैं, बेंजामिन फ्रेंकलिन. वह अमेरिका के संस्थापकों में से एक थे और उन्होंने ब्रिटेन से यूएस की आजादी में बड़ी भूमिका निभाई थी.
राउज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से केजरीवाल की जमानत को मंजूरी देते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के एक भाषण का जिक्र हुआ, जिसमें उन्होंने बेंजामिन फ्रेंकलिन के जरिए कही गई बातें बताई थीं. दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल को जमानत देते हुए अदालत ने अदालती प्रक्रियाओं के साथ-साथ विचाराधीन कैदियों के अधिकारों में तेजी लाने की जरूरत पर भी बल दिया. हालांकि, अभी दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर रोक लगाई हुई है.
पेंडिंग केस कम पर दिया जा रहा जोर
विशेष सीबीआई जज न्याय बिंदु ने सीबीआई दिवस समारोह में चीफ जस्टिस के संबोधन का हवाला दिया. चीफ जस्टिस ने उस समय सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामलों को संभालने वाले ट्रायल कोर्ट के विशेष जजों द्वारा किए गए चुनौतीपूर्ण कामों पर रोशनी डाली. शराब नीति मामले पर सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ट्रायल कोर्ट को ऐसे मामलों में न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं.
अदालत ने कहा, "सरकारी अधिकारी और हाईकोर्ट्स पेंडिंग केस को कम करना चाहते हैं और कार्यवाही में तेजी लाना चाहते हैं." जस्टिस बिंदू ने कहा कि शीर्ष अदालत और हाईकोर्ट दोनों ही निचली अदालतों को विचाराधीन कैदियों के संवैधानिक अधिकारों पर विचार करने को कह रहे हैं.
बेंजामिन फ्रेंकलिन के किस बयान का हुआ जिक्र?
राउज एवेन्यू कोर्ट ने अमेरिकी राजनेता बेंजामिन फ्रैंकलिन के शब्दों को भी कोट करते हुए कहा, "बेहतर है कि 100 दोषी व्यक्ति छूट जाएं, लेकिन एक निर्दोष व्यक्ति को सजा नहीं होनी चाहिए." कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि बेंजामिन के इस सिद्धांत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. अदालत के मुताबिक, इस सिद्धांत की वजह से न सिर्फ दोषी सजा पाते हैं, बल्कि इससे ये भी सुनिश्चित होता है कि किसी निर्दोष को सजा नहीं मिले.
कौन हैं बेंजामिन फ्रेंकलिन?
बेंजामिन फ्रेंकलिन अमेरिका के संस्थापकों में से एक थे. उन्हें न सिर्फ एक बेहतरीन राजनेता के तौर पर जाना जाता है, बल्कि वह एक वैज्ञानिक भी थे. उन्होंने बिजली की छड़, बाईफोकल्स, फ्रैंकलिन स्टोव, एक गाड़ी के ओडोमीटर, और ग्लास ‘आर्मोनिका’ का आविष्कार किया था. अमेरिका को ब्रिटेन से आजादी दिलाने में फ्रेंकलिन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह अमेरिका में अफ्रीकी लोगों को गुलाम बनाने की नीति के भी खिलाफ थे. अमेरिका के 100 डॉलर के नोट पर उनकी तस्वीर छपी हुई है.
यह भी पढ़ें: 'जज को निबंध लिखना चाहिए...', हाईकोर्ट में केजरीवाल के पक्ष में सिंघवी ने क्यों कही ये बात?