Best Police Station: सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित होने के बाद नंबर वन की ट्रॉफी दिल्ली सदर बाजार थाने पहुंची, पुलिस कर्मचारियों में उत्सव का माहौल
Best Police Station: देशभर के 15 हजार 555 पुलिस थानों के बीच दिल्ली के सदर बाजार को सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया गया. मंगलवार को नम्बर वन थाने की ट्रॉफी जब सदर बाजार थाने पहुंची तो उत्सव मनाया गया.
![Best Police Station: सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित होने के बाद नंबर वन की ट्रॉफी दिल्ली सदर बाजार थाने पहुंची, पुलिस कर्मचारियों में उत्सव का माहौल Delhi Sadar Bazar police station the best police station across country,trophy of number one reached Sadar Bazar police station after MHA adjudged ANN Best Police Station: सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित होने के बाद नंबर वन की ट्रॉफी दिल्ली सदर बाजार थाने पहुंची, पुलिस कर्मचारियों में उत्सव का माहौल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/e3fa75d16e0cc50b7fa861334358cc76_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Police Station: दिल्ली पुलिस के सदर बाजार थाने को देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना चुना गया है. गृह मंत्रालय की ओर से कराए जाने वाले देशभर के पुलिस थानों के सालाना सर्वे के बाद ये नतीजे घोषित किए गए. उसी में दिल्ली पुलिस को यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई. देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन चुने जाने की उपलब्धि पहली बार दिल्ली के किसी पुलिस थाने को हासिल हुई है. देशभर के 15 हजार 555 पुलिस थानों के बीच में से दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना घोषित किया गया है. मंगलवार को नम्बर की ट्रॉफी जब सदर बाजार थाने पहुंची तो जोरशोर से ढोल के साथ उत्सव मनाया गया.
सदर बाजार सर्वश्रेष्ठ थाना
दिल्ली पुलिस के सदर बाजार थाने को देश का सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है. मंगलवार को नंबर वन की ट्रॉफी सदर बाजार थाने पहुंच गई. ट्रॉफी पहुंचने के दौरान स्वागत के लिए पूरे स्टाफ में काफी जोश और उत्सव का माहौल है. थाने में ढोल बजा कर ट्रॉफी का स्वागत किया गया. दिल्ली का सदर बाजार थाना सन 1861 में स्थापित किया गया था. यह देश के ऐतिहासिक थानों में से एक है. इस थाने की इमारत भी ऐतिहासिक है. 2021 में देश का सर्वश्रेष्ठ थाना चुने जाने पर दिल्ली पुलिस के लिए भी सबसे बड़ी उपलब्धि है.
सदर बाजार थाना इलाके में आपसी भाईचारे का महत्व
सदर बाजार इलाके के व्यापारी और नागरिक प्रतिनिधि बताते हैं कि सदर बाजार राजधानी दिल्ली का सबसे पुराना इलाका है. यहां पर देश की सबसे बड़ी मार्केट भी है. साथ ही साथ दोनों ही समुदाय यहां पर बड़ी संख्या में रहते हैं. आपसी भाईचारे कि यहां पर बहुत ज्यादा महत्व है और यही वजह भी है कि यहां के नागरिक सुरक्षा समिति और पुलिस आपसी भाईचारे को बनाए रखने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. जिसकी वजह से 1990 के बाद से इस इलाके में कभी भी कम्युनल रायट नहीं हुए हैं. इसके अलावा सदर बाजार होलसेल मार्केट है, जहां पर पूरे देश से लोग आते हैं. काफी भीड़ का माहौल रहता है. इन सभी चीजों पर पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल के साथ काम होता है और इसी का नतीजा है कि आज इलाके का थाना देश का सर्वश्रेष्ठ थाना चुना गया है.
सदर बाजार थाने में कम्युनिटी पुलिसिंग पर फोकस
डीसीपी नार्थ सागर सिंह कलसी के मुताबिक सदर बाजार थाने में कम्युनिटी पुलिसिंग पर फोकस किया जाता है. इसके अलावा थाने के अंदर आम जनता के लिए भी कई सुविधाएं हैं, जैसे लाइब्रेरी, बच्चों के खेलने के लिए कक्ष, बैडमिंटन कोर्ट आदि. क्राइम कंट्रोल पर भी फोकस किया जाता है. थाने का रिकॉर्ड प्रॉपर मेंटेन है. समय पर चार्जशीट फाइल होना. इन सभी पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हुए हमारे जिले के इस थाने को देश का नंबर वन थाना घोषित किया गया है. यह चुनाव 15,500 से ज्यादा थानों में से किया गया है. पुलिस और पब्लिक कोआर्डिनेशन भी काफी महत्वपूर्ण है और इस थाने में पुलिस और पब्लिक के बीच का तालमेल काफी बेहतर है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)