Watch: दिल्ली साकेत कोर्ट में फायरिंग का वीडियो, गवाही देने आई महिला पर चलीं गोलियां, वकील की ड्रेस में था हमलावर
Delhi Sake Court Firing: न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के एक मामले में गवाही देने आई एक महिला पर वकील की ड्रेस पहनकर आए अज्ञात शख्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर घायल कर दिया.
Delhi Saket Court Firing: दिल्ली के साकेत कोर्ट में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस के इंतजाम पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के एक मामले में गवाही देने आई एक महिला पर वकील की ड्रेस पहनकर आए एक व्यक्ति ने कोर्ट रूम में ही ओपन फायर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली की साकेत कोर्ट में ये महिला धोखा-धड़ी के एक मामले में गवाही देने के लिए आईं थी तभी इनका पहले से इंतजार कर रहे आरोपी ने उन पर कोर्ट परिसर में ओपन फायर कर दिया. महिला को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति ने महिला पर फायरिंग की है वह आदतन अपराधी है और पेशे से वकील है.
हालांकि उसका बार लाइसेंस सस्पेंड किया जा चुका है.
Delhi: A woman has been injured in an incident of firing at Saket court. Four rounds were fired. Police on the spot.
— ANI (@ANI) April 21, 2023
(Warning: Disturbing visuals)
Visuals confirmed by police. pic.twitter.com/vdaUBqZxmp
'कोर्ट में फायरिंग: दिल्ली में पहला मामला नहींं'
देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अदालतों की सुरक्षा व्यवस्था कितनी चाक-चौबंद है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां पर आए दिन फायरिंग होती रहती है. ये ऐसा पहला मामला नहीं है, जब दिल्ली की अदालत में गोली चली हो. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देशों के बावजूद, सुरक्षा चिंताओं के बावजूद दिल्ली की पुलिस सुरक्षा देने में नाकाम रही है.
सितंबर 2021 में दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में फायरिंग हुई थी. जहां पर पेशेवर बदमाशों ने पुलिस कस्टडी में ही एक बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि पुलिस ने तत्काल प्रभाव से उस बदमाश को मार गिराया था लेकिन कोर्ट रूम में इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती हैं.
Atiq Ahmed के बेटे उमर की कोर्ट में आज पेशी, इसी मामले में अतीक भी था आरोपी, ये हो सकती है सजा