Dumaka Part-2: झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) में हुई दिल दहलाने वाली घटना के बाद दिल्ली (Delhi) में भी इसी तरह की घटना देखने को मिली है. यहां के संगम विहार (Sangam Vihar) इलाके में 25 अगस्त के दिन 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा पर सिरफिरे आशिक ने बीच सड़क पर गोली चला दी जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गई. फिलहाल छात्रा खतरे से बाहर है और अस्पताल (Hospital) से डिस्चार्ज हो चुकी है.


इस मामले पर पीड़ित छात्रा के पिता पंकज मिश्रा के साथ एबीपी न्यूज ने बातचीत की और घटना के बारे में जानकारी ली. पंकज मिश्रा ने विस्तार से पूरी घटना की जानकारी दी है कि किस तरह से आरोपी अरमान ने अपनी दूसरी आईडी बनाई जो कि हिंदू नाम की थी. जब बेटी को यह पता चला तो उसने दोस्ती तोड़ दी लेकिन अरमान ने उसका पीछा करना नहीं छोड़ा लगातार पीछा करता रहा और 7 महीने तक इसी तरीके से परेशान करता रहा.


स्कूल से लौट रही थी बेटी


पंकज मिश्रा ने बात करते हुए बताया कि डेढ़ महीने पहले भी घर पर पत्थर फेंका गया था. 25 अगस्त को जब यह घटना घटी तो उनकी बेटी अपनी मां के साथ स्कूल से वापस लौट रही थी. तब उसकी पीठ पर कंधे के नीचे गोली मारी गई फिलहाल गोली अभी भी बच्ची के शरीर में है. डॉक्टरों ने कहा है कि साल भर बाद ऑपरेशन करके गोली निकालेंगे.


पिता ने खड़े किए कई सवाल


पीड़ित पिता का कहना है कि जिस तरह से दुमका (Dumka Incidence) की घटना हुई और अब उनकी बेटी के साथ हुई वो कई सवाल खड़े करती है. आखिर बार-बार क्यों दूसरे धर्म (Other Religion) के लोग इस तरह से नाम बदल कर हिंदू लड़कियों (Hindu Girls) को परेशान करते हैं. दोस्ती सफल नहीं होगी तो क्या ये लोग ऐसा करेंगे. ऐसा ही होगा तो आपके धर्म की लड़की भी आप से बात नहीं करेगी.   


ये भी पढ़ें: दिल्ली में भी ‘दुमका कांड’! बात नहीं मानी तो बीच सड़क पर 11वीं की छात्रा को सनकी आशिक ने मारी गोली


ये भी पढ़ें: Ranchi News: झारखंड में फिर हैवानियत, दुमका कांड के बाद अब रांची में नाबालिग से घर में घुस कर रेप, पीड़िता ने की ये मांग