नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,300 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.45 लाख से अधिक हो गई, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4,111 हो गई. यह जानकारी प्राधिकारियों ने दी. एक दिन में सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में पिछले सप्ताहांत में कमी आई थी, लेकिन इसमें पिछले कुछ दिनों से फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. अब एक दिन में एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा कि राजधानी में कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी ‘‘बाहर के मरीजों की यहां होने वाली जांच के चलते हुई है.’’ जैन ने कहा, ‘‘ऐसी जानकारी आयी है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली के बाहर के कई रोगियों की जांच यहां की जा रही है, इसलिए मामलों की संख्या में वृद्धि हो रही है. अन्यथा यहां मामलों में कमी आई है.’’
इसके अलावा, पिछले कुछ दिनों में जांच की संख्या में वृद्धि हुई है और शनिवार को 24,592 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई. प्राधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त अवधि के दौरान कुल 5,702 आरटी-पीसीआर जांच और 18,085 रैपिड-एंटीजन जांच की गईं.
अब तक, राष्ट्रीय राजधानी में 11,92,082 जांच की गई हैं, जो प्रति 10 लाख की आबादी पर 62,741 जांच है. प्राधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामले 1,45,427 हैं. 1,30,587 मरीज या तो संक्रमण से ठीक हो गए हैं या बाहर चले गए हैं.
वर्तमान में 10,729 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 5,462 घर पर क्वारंटीन में हैं. ठीक होने की दर 89.79 प्रतिशत है. शनिवार को शहर में कोविड-19 के 1,404 नये मामले सामने आये थे और 16 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई थी. उपचाराधीन मामलों की संख्या 10,667 थी. दिल्ली में अब निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 472 है.
यह भी पढ़ें:
हिंदी नहीं बोलने पर DMK नेता कनिमोई से CISF अधिकारी ने पूछा- क्या आप भारतीय हैं, दिए गए जांच के आदेश