नई दिल्ली: कोविड-19 इस सदी की सबसे बड़ी त्रासदी है. ये कहना है दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का. उन्होंने कहा कि यह ‘युद्ध जैसी स्थिति’ है और दिल्ली सरकार जरूरतों को पूरा करने के लिए डॉक्टरों एवं हेल्थ वर्कर्स को अपने साथ लाने के हर संभव प्रयास करेगी.
गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सत्येंद्र जैन पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. संक्रमण के बारे में पूछे जाने पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बड़े लक्षणों वाले मरीजों को भर्ती किया जाना है. उन्होंने बताया कि इसमें मरीज को बेचैनी, प्रति मिनट 24 बार सांस लेने की दर और ऑक्सीजन की सप्लाई में बाधा जैसी शिकायत होती है.
दिल्ली में स्टेडियम और बैंक्वेट हॉल के इस्तेमाल की तैयारी
जैन ने मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए सरकार की तैयारियों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में बहुत ज्यादा मामले बढ़ने की स्थिति में बैंक्वेट हॉल और स्टेडियम का इस्तेमाल करने की तैयारी की जा रही है. इस काम को बड़े पैमाने पर किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘1918 में दुनिया ने स्पेनिश फ्लू देखा जो 1920 तक रहा. कोरोना वायरस इस सदी की सबसे बड़ी त्रासदी है.’’ बता दें कि यहां गुरुवार तक मरीजों की संख्या 34 हजार पार कर चुकी है.
कोरोना संक्रमण के मामले 34 हजार के पार पहुंचे
दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 1000 के पार चला गया है. पिछले 24 घन्टे में कोरोना से 65 लोगों की मौत हुई है जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घन्टे में कोरोना के 1877 मामले सामने आए. जिसके चलते दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34 हज़ार से ऊपर हो गई. दिल्ली में अब कोरोना के कुल 34 हजार 687 मामले हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:
कोलकाता में बिक रही है 'इम्युनिटी संदेश', 15 मसालों को मिलाकर बनाई गई है मिठाई, जानें कितनी है कीमत
कमलनाथ का सीएम शिवराज सिंह पर हमला, कहा- आपने बहन-बेटियों को ही शराब की दुकानों पर बिठा दिया