Delhi School Reopening: स्कूल खोलने पर आज फैसला लेगी दिल्ली सरकार, सरकारी दफ्तरों का WFH भी हो सकता है खत्म
Delhi School Reopening: दिल्ली सरकार आज स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को दोबारा खोलने पर फैसला ले सकती है.
Delhi School Reopening: दिल्ली सरकार आज स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को दोबारा खोलने और सरकारी कर्मचारियों की मौजूदा ‘वर्क फ्रॉम होम’व्यवस्था पर फैसला ले सकती है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय इसे लेकर दोपहर 1 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
इससे पहले सोमवार को दिल्ली सरकार ने वायु की गुणवत्ता में सुधार और श्रमिकों को हो रही असुविधा को देखते हुए निर्माण से संबंधित गतिविधियों पर से रोक हटा दी है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने वायु की गुणवत्ता में सुधार और श्रमिकों को हो रही असुविधा को देखते हुए निर्माण और तोड़फोड़ से संबंधित गतिविधियों पर से रोक हटा दी है.
गैर-जरूरी सामान से लदे ट्रकों को अनुमति देने पर हो सकता है विचार
राय ने कहा कि सरकार स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान दोबारा खोलने और सरकारी कर्मचारियों की मौजूदा ‘वर्क फ्रॉम होम’व्यवस्था पर फैसला बुधवार की समीक्षा बैठक में करेगी. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, दिल्ली में स्थिति में सुधार जारी रहता है तो सीएनजी संचालित गैर-जरूरी सामान से लदे ट्रकों को शहर में आने की अनुमति देने पर भी विचार-विमर्श करेंगे.
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इसके दुष्प्रभाव के मद्देनजर रविवार को गैर-जरूरी सामानों वाले ट्रक के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध और उसके कर्मचारियों के लिये ‘वर्क फ्रॉम होम’ की सुविधा को 26 नवंबर तक बढ़ा दिया था.
यह भी पढ़ें.