दिल्ली में कल खुले रहेंगे स्कूल और सरकारी कार्यालय, राजकीय शोक में नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर राष्ट्रीय राजधानी में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. मनीष सिसोदिया ने कहा, राजकीय शोक की वजह से सांस्कृतिक और उद्घाटन आदि कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल स्कूल और सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे. उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे लेकर जानकारी दी है. सिसोदिया ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि राजकीय शोक की वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रम और उद्घाटन जैसे कार्यक्रम ही रद्द किए गए हैं.
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''स्पष्टीकरण एवं सूचनार्थ: दिल्ली में कल स्कूल और सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे. राजकीय शोक की वजह से सांस्कृतिक और उद्घाटन आदि कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.''
स्पष्टीकरण एवं सूचनार्थ: दिल्ली में कल स्कूल एवं सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे.
राजकीय शोक की वजह से सांस्कृतिक एवं उद्घाटन आदि कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. — Manish Sisodia (@msisodia) July 21, 2019
बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर राष्ट्रीय राजधानी में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. शनिवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि ''दिल्ली सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के सम्मान में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.''
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, कहा- मैं नाली, शौचालय साफ करने के लिए सांसद नहीं बनी हूं
यह भी देखें