नई दिल्ली: कोरोना से लड़ने के लिए देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया गया. वहीं अब दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों ने हॉटस्पॉट की पहचान कर ऐसे इलाकों को सील कर दिया है. देश की राजधानी दिल्ली में जिन इलाकों को सील किया गया है उन इलाकों के लोगों को किसी तरह से खाने-पीने की दिक्कत ना हो इस बात का भी खासा ध्यान दिया जा रहा है.


इसी वजह से कई ऐसे इलाकों के आसपास जहां सब्जी, फल और दूध की दुकानें खुली हुई है तो वहीं जहां पर यह दुकाने नहीं है वहां पर स्थानीय इलाकों के दुकानदारों के नंबर लोगों को दे दिए गए हैं जिसे कि वह घर बैठे सामान मंगा सकें.


सील इलाकों में अंदर जानवर, बाहर आना पूरी तरह प्रतिबंधित


दिल्ली सरकार ने दिल्ली में भी ऐसी जैसी जगहों को चिन्हित किया है जो कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किये गए हैं. यह वह इलाके हैं जहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आई थी. इसी को देखते हुए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों और अलग-अलग इलाकों में बनी सोसाइटी को सील कर दिया गया. अब कोशिश की जा रही है कि इन सोसाइटी के बाहर फल सब्जी और दूध जैसी जरूरत की चीजों की दुकानें लगा दी जाए.


जिससे कि लोगों को सोसाइटी से बाहर जाने की जरूरत ना पड़े और उनको सोसाइटी के गेट पर ही सामान मिल जाए, लेकिन जिन जगहों पर सोसायटी के गेट के बाहर सामान उपलब्ध नहीं है वहां पर सोसायटी के लोगों को आसपास की दुकानों और उनसे दुकानदारों के नंबर दे दिए गए हैं जिससे कि वह जरूरत पड़ने पर अपने उपयोग का सामान फोन करके सोसाइटी तक मंगा लें.


सामान सोसाइटी के गेट पर पहुंचने के बाद ग्राहक को जानकारी दे दी जाती है जिसके बाद वह अपना सामान गेट से अपने घर तक ले जा सकते हैं. क्योंकि ऐसी सोसाइटी के ना तो किसी को अंदर जाने की अनुमति होती है और ना ही बाहर आने की.


भीलवाड़ा के सफल मॉडल को अपना कर कोरोना को हराने की कोशिश


दिल्ली में ऐसे 20 हॉटस्पॉट को चिन्हित किया गया है. मकसद यही है कि हॉटस्पॉट वाले इलाकों से कोरोना बाकी इलाकों में ना पहुंचे. कमोवेश यह वही मॉडल है जिसको राजस्थान के भीलवाड़ा में सफलता के साथ अमल में लाया गया था और उसका सफल नतीजा भी देखने को मिला था. लिहाजा अब कोशिश यही की जा रही है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में बने कोरोना के हॉटस्पॉट पर कड़ी नजर रखी जाए जिससे कि यह महामारी बाकी इलाकों में ना पहुंचे.


ये भी पढ़ें-


श्याम सुंदर कलानी ने निभाया था 'रामायण' में सुग्रीव और बाली का किरदार, कैंसर से हुआ निधन


Coronavirus: सनराइजर्स हैदराबाद की सराहनीय पहल, 10 करोड़ रुपये दान दिए