दिल्ली: विधानसभा में सीलिंग पर संग्राम, हंगामे के साथ हुई विशेष सत्र की शुरुआत
आप विधायक सदन के अंदर बैनर लेकर पहुचे और बीजेपी के खिलाफ काफी देर तक नारेबाजी की. आप विधायकों का आरोप था कि बीजेपी शासित एमसीडी की नाकामी की वजह से ही दिल्ली मे सीलिंग हो रही है.
नई दिल्ली: दिल्ली में चल रही सीलिंग के मुद्दे पर बुलाया गया विधानसभा का तीन दिन का सत्र हंगामे के साथ शुरू हुआ. सदन में सत्ता पक्ष के विधायकों ने सीलिंग के खिलाफ हंगामा किया. जिसके बाद चार बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. हालांकि विपक्ष ने इसे सत्ता पक्ष का प्रायोजित ड्रामा करार दिया.
दिल्ली विधानसभा में सत्तापक्ष के विधायको ने सीलिंग के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. आप विधायक सदन के अंदर बैनर लेकर पहुचे और बीजेपी के खिलाफ काफी देर तक नारेबाजी की. आप विधायकों का आरोप था कि बीजेपी शासित एमसीडी की नाकामी की वजह से ही दिल्ली मे सीलिंग हो रही है.
आप के विधायक शांत हुए तो भाजपा के विधायकों ने हंगामा शुरू किया, भाजपा के विधायक 351 सड़कों को कमर्शियल और मिक्स्ड लैंड यूज के तहत नोटिफाई करने की मांग पर अड़े दिखे. जिसके बाद स्पीकर ने बीजेपी के विधायकों को मार्शल की मदद से बाहर करवा दिया.
दिल्ली में सीलिंग के चलते अब तक
- डिफेंस कॉलोनी की 50 से ज्यादा दुकानों सील हो चुकी हैं.
- छतरपुर में दो दर्जन के आसपास दुकान इसकी चपेट में आईं हैं.
- खान मार्केट की दुकानों का भी रूफ टाॅप सील किया जा चुका है.
यानी एक तरफ दिल्ली सीलिंग पर राजनीति गर्म है तो दूसरी तरफ दुकानदारों का चूल्हा ठंडा पड़ा है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने भी मॉनिटरिंग कमिटी से साफ कर दिया है कि वो इस बात की निगरानी करे की दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहे.