सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस को राष्ट्रीय राजधानी में संभावित आतंकी हमलों की सूचना मिलने के बाद नई दिल्ली में उच्च सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारी के अनुसार, एक अज्ञात ईमेल, कथित तौर पर एक आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान (इंडिया सेल) द्वारा प्राप्त किया गया था, जिसमें यूपी पुलिस को संभावित आतंकी हमले की बात कही गई. यूपी पुलिस ने उक्त ईमेल के बारे में दिल्ली पुलिस को विवरण भेजा. इसके बाद, इनपुट पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को नई दिल्ली के सरोजनी नगर बाजार में तलाशी अभियान चलाया.
इस बीच सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने मंगलवार को कहा कि कुछ सुरक्षा खतरों के कारण बाजार बंद रहेगा. उन्होंने दावा किया, "कुछ सुरक्षा खतरों के कारण दिल्ली पुलिस को बाजारों को बंद करने और कड़ी निगरानी रखने के आदेश मिले हैं." हालांकि, दिल्ली पुलिस ने बाजार बंद करने के किसी भी आदेश को जारी किए जाने से इनकार किया है.
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा, "हम बाजार को बंद नहीं करने के लिए बल्कि प्रिवेंटिव सर्च करने के लिए वहां गए थे." सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है और साथ ही ईमेल में उसके द्वारा किए गए दावे को भी सत्यापित करने की कोशिश कर रही है.
नौ राज्यों में आतंकी हमलों की आशंका!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भोपाल में रविवार को गिरफ्तार आतंकियों से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ कि देश के नौ राज्यों में आतंकी गतिविधियों के बढ़ने और हमलों होने की आशंका है. यह राज्य वह हो सकते हैं, जहां बांग्लादेश का प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) अपनी जड़ें पक्की कर रहा हैं या कर चुका है.
यह भी पढ़ें-