UK High Commission: दिल्ली में ब्रिटेन के उच्चायोग (हाई कमीशन) के बाहर तैनात सुरक्षा को कम कर दिया गया है. हालांकि यूएन कन्वेंशन के हिसाब से डिप्लोमेटिक इम्यूनिटी बनी रहती है. ब्रिटिश उच्चायुक्त अलेक्जेंडर एलिस के घर के बाहर लगाए गए बैरिकेड्स को बुधवार हटा दिया गया.


दरअसल, सुरक्षा रिव्यु के बाद उच्चायोग के बाहर लगे पुलिस बैरिकेड और पिकेट को हटाने का फैसला लिया गया. सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा इंतजाम खतरों के एसेसमेंट और पारस्परिकता पर आधारित होते हैं.






लंदन में भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय के बाहर...


भारत सरकार का उठाया ये कदम जैसे को तैसा वाले जावाब के तौर पर दिख रहा है. बीते दिनों, लंदन में भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने उग्र प्रदर्शन किया था. इस घटना की भारत ने निंदा करते हुए नाराजगी जतायी थी. खालिस्तानी समर्थकों ने उच्चायुक्त कार्यालय के बाहर फहरा रहे तिरंगे को उतारने की कोशिश की थी. भारत ने इस मामले को लेकर दिल्ली में ब्रिटेन के वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और स्पष्टीकरण मांगा.


लंदन की सड़कों पर उतरे भारतीय नागरिक


घटना से गुस्साए लंदन में भारतीयों ने भी एकत्रित होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्‍या में भारतीय तिरंगा लेकर जुटे और एकजुटता का अहसास कराया. भारतीय नागरिक इंडियन हाई कमीशन के बाहर जुटे और ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारे लगाए. वहीं, एकजुटता का भाव लेकर प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने भारतीय फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘जय हो’ पर भी झूमे. एक भारतीय नागरिक ने कहा, कुछ लोग भारत और यहां अमन का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे अब हमारी एकजुटता देखें.


यह भी पढ़ें.


Operation Amritpal: '...खुद को नहीं मानता हूं भारतीय', खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल ने उगला था जहर