Delhi Murder Case: शाहबाद डेयरी हत्याकांड में खुलासा... मर्डर से कुछ घंटे पहले नाबालिग का हुआ था यौन शोषण, लेकिन वो साहिल नहीं था
Shahbad Dairy Murder: शाहबाद डेयरी मर्डर केस में पुलिस ने 28 जून को रोहिणी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. इस हत्याकांड की वीडियो भी सामने आई थी.
Delhi Shahbad Dairy Murder Case: देश को झकझोर कर रख देने वाले दिल्ली के शाहबाद डेयरी (Shahbad Dairy) हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. एफएसएल (FSL) की रिपोर्ट के अनुसार, हत्या से कुछ घंटे पहले ही नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था, लेकिन साथ ही ये भी खुलासा हुआ है कि ये अपराध करने वाला शख्स साहिल (Sahil) नहीं था. पुलिस ने कोर्ट में इस केस की चार्जशीट दाखिल की है. जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है.
पुलिस ने बताया कि लड़की के पोस्टमॉर्टम के दौरान सैंपल लिए गए थे. जिसकी एफएसएल रिपोर्ट में ये बात सामने आई है. एफएसएल रिपोर्ट के अनुसार हत्या से पहले साहिल ने लड़की के साथ यौन शोषण नहीं किया था बल्कि किसी और शख्स ने नाबालिग के साथ ज्यादती की थी. लड़की के नाबालिग होने के कारण ये मामला रेप के तौर पर दर्ज किया जाएगा. भले ही इसमें उसकी रजामंदी रही हो.
साहिल का डीएनए नहीं मिला
एफएसएल की रिपोर्ट के मुताबिक, किशोरी के शरीर से लिए गए सैंपल में साहिल का डीएनए नहीं मिला है बल्कि किसी और लड़के का डीएनए मिला है. हत्या की इस वारदात को 28 मई की रात को अंजाम दिया था. तब आरोपी साहिल ने लोगों से भरी गली में लड़की पर चाकू और पत्थर से कई वार किए थे.
दोनों के बीच हो गई थी अनबन
इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. जिसमें साहिल बेरहमी से लड़की पर चाकू से हमला कर रहा था. पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी साहिल को हत्या के अगले दिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के अनुसार, साहिल और नाबालिग लड़की रिलेशनशिप में थे. दोनों के बीच अनबन हो गई थी.
इस बीच लड़की किसी और लड़के के करीब आ गई और इस बात को लेकर साहिल नाराज हो गया था. इसके बाद लड़की ने साहिल को इग्नोर करना शुरू दिया. फिर भी साहिल लगातार लड़की का पीछा करता रहा. इससे परेशान होकर लड़की ने अपने मोहल्ले के लड़कों से मदद मांगी. जिनका उस इलाके में थोड़ा दबदबा है. इसके बाद इन लड़कों ने साहिल को बुलाकर कहा था कि वो नाबालिग से दूर रहे.
पुलिस ने 640 पेज की चार्जशीट की दाखिल
इस घटना के बाद साहिल ने किशोरी की हत्या करने की ठान ली. साहिल ने 28 मई की रात लड़की की उस समय हत्या की थी जब वो अपनी सहेली के घर जा रही थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 640 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. जिसमें हत्या और अन्य धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो की धारा भी जोड़ी गई है.
ये भी पढ़ें-